Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की हरी झंडी मिल गई है. इस आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले क्रिकेट से लेकर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों में स्विगी का शेयर खरीदने की होड़ मची हुई है. (Swiggy IPO) राहुल द्रविड़ से लेकर अमिताभ बच्चन तक स्विगी में आईपीओ से पहले इन्वेस्ट कर चुके हैं.
स्विगी के आईपीओ को लेकर पहले ही बाजार में माहौल बना हुआ है. कंपनी को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई बड़ी हस्तियों से निवेश मिल चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में स्विगी के करीब 2 लाख शेयर पहले ही विभिन्न सेलेब्रिटीज के द्वारा खरीदे जा चुके हैं. रिपोर्ट में डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि स्विगी को हाल-फिलहाल में कई बड़े लोगों से निवेश मिले हैं.
स्विगी के ऊपर आईपीओ से पहले कई बड़े इन्वेस्टर भी भरोसा दिखा चुके हैं. आईपीओ की योजना से पहले स्विगी ने विभिन्न फंडिंग राउंड में सॉफ्टबैंक विजन फंड, एक्सेल और प्रोसस जैसे ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म से निवेश जुटाया था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल भी स्विगी में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं. वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान कंपोजिट्स ने भी स्विगी में निवेश किया है.
Pingback: Maharashtra: अमरावती में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत, कई घायल, चिखलदरा तालुका के सेमाडोह में बस खाई में गिरी - Ind
Pingback: Tension Rises Between China and US: चीन के इस कदम ने उड़ाई अमेरिका की नींद, प्रशांत महासागर में बढ़ सकती है दोनों देशों म