ब्रेकअप के बाद तमन्ना अपना ध्यान भगवान की भक्ति में लगा रही हैं. उन्होंन 30 मार्च को अपने घर माता की चौकी रखी थी. (Tamannaah Bhatia Video) वो जमकर नाचीं. तमन्ना का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
Tamannaah Bhatia Video: तमन्ना ने किया डांस
वायरल हो रहे वीडियो में तमन्ना माता की भक्ति में लीन हैं और उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. तमन्ना के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी डांस करती नजर आ रही हैं. (Tamannaah Bhatia Video) तमन्ना के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. उनका लुक बहुत सिंपल है. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है.
वीडियो में तमन्ना अपने परिवार के साथ माता की आरती करते हुए भी नजर आ रही हैं. उनके साथ सभी लोग माता की भेंट सुन रही हैं और उन पर डांस कर रही हैं. (Tamannaah Bhatia Videov) तमन्ना नवरात्रि में मां दुर्गा को अपने घर लेकर आई हैं.
तमन्ना और विजय ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती कायम है. तमन्ना और विजय के ब्रेकअप के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. दोनों अब अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. होली में दोनों गए थे. होली पार्टी में दोनों अलग-अलग एंजॉय करते नजर आए थे. दोनों की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना और विजय दोनों अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.