Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता जिन्होंने नाना पाटेकर पर हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर कथित तौर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर मी टू अभियान शुरू किया था। एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार तनुश्री दत्ता ने दावा किया है कि उनके उनके घर में ही परेशान किया जा रहा है। (Tanushree Dutta Video) उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने और लोगों पर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं किस पर लगाया तनुश्री दत्ता ने परेशान करने का आरोप क्या शादीशुदा है तनुश्री दत्ता
Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता ने लगाया घर में परेशान करने का आरोप वीडियो वायरल
तनुश्री दत्ता ने इस्टाग्राम पर एक आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है कि और कैप्शन में लिखा है कि- मैं इस उत्पीड़न से बीमार और थक गई हूँ। 2018 से चल रहा है #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मद्द करें।” वीडियो में तनुश्री दत्ता कहती नजर आ रही हैं, “मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। (Tanushree Dutta Video) मैंने अभी पुलिस को फोन किया। वे आए और मुझे उचित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4 से 5 सालों में।” जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Also Read –Vice President Resignation: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे क्या है असली खेल? नीतीश कुमार को लेकर सियासत में उठा तूफान, RJD ने बताया ‘BJP की चाल’
Tanushree Dutta ने वीडियो में नहीं बताया है कि उनको कौन परेशान कर रहा है। बस उन्होंने ये कहा है कि 2018 से उत्पीड़न चल रहा है। बता दे कि नाना पाटेकर पर उन्होंने #metoo का आरोप लगाया था।
क्या तनुश्री दत्ता ने शादी की है?
बता दे कि इमरान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 41 साल की उम्र में भी तनुश्री दत्ता सिंगल हैं। उन्होंने शादी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो तनुश्री दत्ता फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त (Tanushree Dutta Boyfriend) के साथ रिलेशनशिप में थी।