Terrorist Attack in Jammu: जम्मू से एक और आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जम्मू के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में सोमवार सुबह सेना की एक एंबुलेंस जा रही थी. तभी आतंकवादियों के एक ग्रुप ने उस पर फायरिंग की. (Terrorist Attack in Jammu) इस घटना के बाद पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Terrorist Attack in Jammu: 15-20 राउंड फायरिंग की सूचना
बताया गया है कि यह हमला सोमवार (28 अक्टूबर 2024) सुबह 7:25 बजे जोगवान में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में हुआ. तीन से चार आतंकवादियों ने एंबुलेंस और दूसरे वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Pingback: PM Modi: पीएम मोदी ने स्पेनिश राष्ट्रपति के साथ टाटा प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- विमानन हब बन रहा भार
Pingback: Youtuber Couple Suicide: यूट्यूबर दंपति ने दी जान, मौत से कुछ देर पहले ही अलविदा कहते हुए बनाया था वीडियो - नौ दुनि
Pingback: SRK Danced With Mother-In- Law: सास का हाथ थामकर नाचे शाहरुख खान, 'झूमे जो पठान' पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल - भा