Connect with us

News

The Hundred 2024: अविश्‍वसनीय कैच! न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पीछे की तरफ दौड़ लगाकर लपकी गेंद, हर कोई रह गया सन्‍न- Video

Published

on

The Hundred 2024: क्रिकेट में पुरानी कहावत है- कैच पकड़ो, मैच पकड़ो। न्‍यूजीलैंड के स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने इंग्‍लैंड में चल रही द हंड्रेड 2024 में इसे सही साबित करके दिखाया। सैंटनर ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए लंदन स्पिरिट के ओपनर माइकल पेपर को बेहतरीन कैच लपका।

टूर्नामेंट के 29वें मैच में रीस टॉपली ने 11वीं गेंद डाली, जिस पर दाएं हाथ के बल्‍लेबाज पेपर ने मिड ऑन की ऊपर से शॉट खेला। (The Hundred 2024) मिड ऑन पर मौजूद मिचेल सैंटनर पीछे की तरफ दौड़ते हुए गए और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। लोग सैंटनर के कैच को कैच ऑफ द सीजन मान रहे हैं।

The Hundred 2024

सैंटनर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। (The Hundred 2024) सैंटनर ने बेहतरीन कैच लपका और उनकी टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 21 रन से जीत दर्ज की।

मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी भी की। उन्‍होंने 15 गेंदें डाली, जिसमें से छह डॉट रही व 14 रन खर्च किए। (The Hundred 2024) नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर आदिल राशिद रहे। राशिद ने 20 गेंदों में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रीस टॉपली और मैथ्‍यू पॉट्स को दो-दो सफलता मिली।

बता दें कि लंदन स्पिरिट ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। कीटन जेनिंग्‍स (30), रवि बोपारा (31) और लियाम डॉसन (27*) ने उम्‍दा पारियां खेली। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 44 गेंदों में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए। डीएलएस के अनुसार नॉर्दन को 44 गेंदों में 44 रन बनाने की दरकार थी। मगर अपने लक्ष्‍य से आगे थी। बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *