The Hundred 2024: क्रिकेट में पुरानी कहावत है- कैच पकड़ो, मैच पकड़ो। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड 2024 में इसे सही साबित करके दिखाया। सैंटनर ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए लंदन स्पिरिट के ओपनर माइकल पेपर को बेहतरीन कैच लपका।
मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने 15 गेंदें डाली, जिसमें से छह डॉट रही व 14 रन खर्च किए। (The Hundred 2024) नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर आदिल राशिद रहे। राशिद ने 20 गेंदों में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रीस टॉपली और मैथ्यू पॉट्स को दो-दो सफलता मिली।
बता दें कि लंदन स्पिरिट ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। कीटन जेनिंग्स (30), रवि बोपारा (31) और लियाम डॉसन (27*) ने उम्दा पारियां खेली। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 44 गेंदों में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए। डीएलएस के अनुसार नॉर्दन को 44 गेंदों में 44 रन बनाने की दरकार थी। मगर अपने लक्ष्य से आगे थी। बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।