Tirupathi Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर सोते हुए सनातन प्रेमियों को जागने का आह्वान किया है.
Tirupathi Laddu Controversy: ‘जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया…’
उन्होंने कहा कि आज देश धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से जूझ रहा है. हम सबको एकजुट होकर ऐसी को मुंहतोड़ जवाब देना है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ एक संयोजित षड्यंत्र चल रहा है. धर्म विरोधी ताकत से लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी है लेकिन ऐसी ताक़तों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे. जिन लोगों ने तिरुपति का प्रसाद लिया है वह नौ दिनों तक प्रायश्चित करें तो बेहतर होगा ताकि उनका भाव पवित्र हो सके.
Pingback: Chunky Pandey Journey: स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ता था डांस, कॉमेडी से जीता एक्टर ने द