News

Tirupathi Laddu Controversy: ‘तुम्हारे घर में भी पहुंचेगा मछली का तेल, रील्स चलाने से…’, तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

Published

on

Tirupathi Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर सोते हुए सनातन प्रेमियों को जागने का आह्वान किया है.

Tirupathi Laddu Controversy: ‘जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया…’

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि धर्म विरोधियों के खिलाफ आज आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाले समय में आप सबके घरों में मछली का तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा. (Tirupathi Laddu Controversy) उन्होंने कहा कि जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है, वह 9 दिन का प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि कल अपने घर में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल पहुंचने से खुद को बचाना है तो रील चलाने और वीडियो बनाने से बाहर आना पड़ेगा. (Tirupathi Laddu Controversy) जब हम घर से बाहर निकल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला नहीं करेंगे तब तक हम धर्म विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे.

‘हम सबको एकजुट होकर ऐसी को मुंहतोड़ जवाब देना है’

उन्होंने कहा कि आज देश धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से जूझ रहा है. हम सबको एकजुट होकर ऐसी को मुंहतोड़ जवाब देना है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ एक संयोजित षड्यंत्र चल रहा है. धर्म विरोधी ताकत से लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी है लेकिन ऐसी ताक़तों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे. जिन लोगों ने तिरुपति का प्रसाद लिया है वह नौ दिनों तक प्रायश्चित करें तो बेहतर होगा ताकि उनका भाव पवित्र हो सके.

अंबेडकर नगर : पिता ने अपने ही बेटों पर लगाए गंभीर आरोप!

1 Comment

  1. Pingback: Chunky Pandey Journey: स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ता था डांस, कॉमेडी से जीता एक्टर ने द

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version