Tusshar Kapoor Bollywood: टीवी क्वीन एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सक्से नहीं मिली. तुषार अब वेब शोज वगैरह कर रहे हैं. वो अब दस जून की रात में नजर आ रहे हैं. इस शो में प्रियंका चौधरी भी लीड रोल में हैं. हाल ही में तुषार ने इंडस्ट्री को लेकर बात की.
Tusshar Kapoor Bollywood: ‘लोगों ने मुझे नीचे खींचा’
तुषार कपूर ने कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि ये सेक्शन मुझे हमेशा के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर सकता है. मुझे लगता है कि ये सेक्शन उस बिरादरी का हिस्सा है जो आपको नीचे खींचता है. (Tusshar Kapoor Bollywood) ये दुखद और सच है, लेकिन मैं इससे बाहर निकल चुका हूं. थैंकफुली मेरे पास एक ऐसी ऑडियंस है जो मुझे जज नहीं करती है चाहे आपने कुछ भी किया हो या नहीं. लोग हमेशा फिल्मी फैमिली से आने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं. मेरे पास भी कुछ ऐसे फायदे थे, पर मुझे भी कई नुकसान झेलने पड़े. (Tusshar Kapoor Bollywood) एक नए स्टूडेंट की तरह मुझे बार-बार टेस्ट देना पड़ा. मैं इससे लड़ने के लिए भी तैयार हूं क्योंकि ये चौकन्ना रखता है.’
कैसे खुद को रखते हैं मोटिवेट?
आगे उन्होंने कहा, ‘थैंकफुली मेरा एक बेटा है जो मेरा स्ट्रेस बस्टर है. (Tusshar Kapoor Bollywood) जहा मैं पॉजिटिव और फोक्सड हूं उसी दिशा में अपनी जिंदगी को देखता हूं. मैं फिटनेस को लेकर सजग हूं और बौद्ध धर्म को मानता हूं. ये सब चीजें मुझे मोटिवेट करती हैं. मैं मानता हूं कि आखिरी में एक रोशनी जरुर होती है. उतार-चढ़ाव जरुरी हैं वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी. मैं आभारी हूं कि मैं अभी हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहा हूं. ‘