UP By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं और उसे पर जनता जनार्दन ने मोहर लगाई है। जनता जनार्दन ने यह दिखा दिया है कि समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की लूट और झूठ की जो योजना है, उसके अंत की उद्घोषणा हो चुकी है।
महाराष्ट्र की जीत पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितनी सीटें शिवसेना शिंदे ग्रुप को प्राप्त हुई है उससे भी कम सीटें गठबंधन को मिली है। आज फिर स्पष्ट हो गया है कि जनता को मोदी जी की नियत नीति और निर्णय पर अटूट विश्वास है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता ने जवाब दिया है। कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी सवा लाख से ज्यादा वोटों से जीत रही है। उनकी जमानत जब्त होने वाली है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती थी कि सीसामऊ और कुंदरकी का चुनाव कैंसिल होना चाहिए। सीसामऊ में समाजवादी पार्टी विजई हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मात्र 8000 वोटों से जीतीं। करहल में अब अंतर 14000 का रह गया है, अगली बार वहां कमल खिलेगा। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने इस पूरे चुनाव में 52 फ़ीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त किया है।
इससे पहले लखनऊ के भाजपा मुख्यालय कार्यालय पर 9 सीटों में से 7 सीटें पर जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे। बीजेपी मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहुंचे कर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।