News

UP Crime News: यूपी में अजीब-ओ-गरीब मामला, चलती ट्रेन में सांप दिखाकर लूट लिए नगदी और सामान, यात्रियों को मारा

Published

on

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्जन यात्रियों को सांप दिखाकर लूटपाट की वारदात सामने आई है। यह घटना बिहार के दानापुर से पुणे जा रही दानापुर-पुणे एक्सप्रेस की जनरल बोगी में हुई।

घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज और जसरा स्टेशन के बीच हुई। लूटपाट करने वाले बदमाश शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

UP Crime News: कैश और सामान छीन लिए गए

मना करने पर मारपीट करते हुए यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. लगभग एक दर्जन यात्रियों से कैश और सामान छीने गए. यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दी. घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर छिवकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच-पड़ताल की गयी है. कुछ युवक ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर रुपए मांग रहे थे जिसका यात्रियों ने विरोध किया था. कुछ यात्रियों से जबरन नगद पैसे और सामान लिए गए.

जानकारी मिलने पर मामले की जांच-पड़ताल की

आरपीएफ इंस्पेक्टर छिवकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मामले की जांच-पड़ताल की गयी है. कुछ युवक ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर रुपए मांग रहे थे. यात्रियों के विरोध करने पर उन्होंने कुछ यात्रियों से जबरन नगद पैसे और सामान छीन लिया और ट्रेन से उतरकर भाग गए हैं. पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं. आरोपियों के पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर यात्रियों में दहशत का माहौल है.

सीतापुर : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version