UP News: शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को बरेली में जुमे की नमाज के बाद कुछ अराजक तत्वों ने जमकर बवाल और तोड़फोड़ मचाई। (UP News) इस घटना में तीन लोग घायल हो गए और एक बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हुआ।
इसी दौरान, एक बाइक सवार भी उधर से गुजर रहा था। (UP News) कुछ अराजक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए भागने में सफल रहा।
शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर ने गिरफ्तारी देने से पहले आला हजरत मस्जिद में नमाज पढ़ी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तुम हम पर बुलडोजर चलाओगे तो हम भी खामोश नहीं रहेंगे. हम, हम पर हमला करने वालों की जान ले लेंगे. सुप्रीम कोर्ट संज्ञान नहीं लिया तो उन्हें संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. किसी ने अपराध किया है तो उसको गिरफ्तार कीजिए, उसकी बिल्डिंग ने कोई अपराध नहीं किया है.
Pingback: Jagdeep Dhankhar : भारत रत्न की देर पूर्व सरकारों पर बरसे जगदीप धनखड़,रोजगार में किसानों के बच्चे आगे, गांव म
Pingback: defense sector: भारत बने डिफेंस में ताकतवर, इसके लिए अंतरिम बजट में पिछले साल के मुकाबले 4.72 फीसदी की बढ़ोतरी
Pingback: Mirzapur News : विंध्याचल दर्शन करने गए कमिश्नर का गायब सैंडल ,अधिकारियों में मचा हड़कंप - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Bollywood Movies: रोबोट से शादी करेंगे लड़के? फ़िल्में दिखा रही भविष्य की हक़ीक़त - India 24x7 Live TV | Latest News Updates