News

UP News: बरेली में जुमें की नमाज के बाद बवाल और तोड़फोड़, 3 घायल, बाइक सवार ने भाग कर बचाई जान

Published

on

UP News: शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को बरेली में जुमे की नमाज के बाद कुछ अराजक तत्वों ने जमकर बवाल और तोड़फोड़ मचाई। (UP News) इस घटना में तीन लोग घायल हो गए और एक बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हुआ।

UP News: घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, बरेली के श्यामगंज इलाके में स्थित इस्लामिया ग्राउंड में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी धीरे-धीरे हिंसक हो गई और कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

बाइक सवार पर हमला

इसी दौरान, एक बाइक सवार भी उधर से गुजर रहा था। (UP News) कुछ अराजक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए भागने में सफल रहा।

पुलिस का एक्शन

बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर ने गिरफ्तारी देने से पहले आला हजरत मस्जिद में नमाज पढ़ी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तुम हम पर बुलडोजर चलाओगे तो हम भी खामोश नहीं रहेंगे. हम, हम पर हमला करने वालों की जान ले लेंगे. सुप्रीम कोर्ट संज्ञान नहीं लिया तो उन्हें संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. किसी ने अपराध किया है तो उसको गिरफ्तार कीजिए, उसकी बिल्डिंग ने कोई अपराध नहीं किया है.

मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है. कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है. पुलिस बेईमानी करके सरकार के दबाव में काम कर रही है. हम इस बेईमानी के खिलाफ अब रुकने वाले नहीं हैं. यह आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं. हल्द्वानी में बवाल को लेकर कहा कि बुलडोजर अगर हमारे घर पर चला दोगे तो हम अंधे और बहरे बने बैठे रहेंगे. अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस घटना के बाद बरेली में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ का पुणे दौरा, कल गीता भक्ति अमृत महोत्सव में होंगे शामिल

4 Comments

  1. Pingback: Jagdeep Dhankhar : भारत रत्न की देर पूर्व सरकारों पर बरसे जगदीप धनखड़,रोजगार में किसानों के बच्चे आगे, गांव म

  2. Pingback: defense sector: भारत बने डिफेंस में ताकतवर, इसके लिए अंतरिम बजट में पिछले साल के मुकाबले 4.72 फीसदी की बढ़ोतरी

  3. Pingback: Mirzapur News : विंध्याचल दर्शन करने गए कमिश्नर का गायब सैंडल ,अधिकारियों में मचा हड़कंप - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

  4. Pingback: Bollywood Movies: रोबोट से शादी करेंगे लड़के? फ़िल्में दिखा रही भविष्य की हक़ीक़त - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version