News

UP News : UPPSC छात्रों के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलींः एक दिन में परीक्षा जरूरी..

Published

on

UP News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक ओर आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र मंगलवार को एकत्रित हुए। छात्रों ने अपने प्रदर्शन की शुरूआत में यूपी लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर राष्ट्रगान के साथ किया। आयोग के बाहर छात्रों के प्रदर्शन के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात की गयी है।

UP News : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उतरीं मायावती

BSP Chief mayawati statement on UPPSC exam candidate protest in prayagraj मायावती ने किया UPPSC अभ्यार्थियों की मांग का समर्थन, सरकार से कर डाली ये मांग

वहीं जिलाधिकारी व कमिश्नर फिर आंदोलनरत छात्रों से मुलाकात और बातचीत की। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। वहीं पीसीएस प्रारंभिक और आरओ/एआरओ के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ताबड़तोड़ तीन ट्वीट किया हैं।

UP News : सरकार से की ये मांग

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है। उन्होंने आगे लिखा कि क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है। पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा, जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी। सरकार इस ओर ध्यान दे।

साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलाग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर। लोगों को रोज़ी-रोज़गार की सख्त जरूरत है।

माफियाओं से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए…Jharkhand में योगी ने फिर भरी हुंकार

3 Comments

  1. Pingback: Devi Basu Birthday: बिपाशा बसु-करण की बेटी हुईं पूरे 2 साल की, देवी का गाना गाते क्यूट वीडियो हुआ वायरल - भारतीय

  2. Pingback: UP News : Deputy CM केशव प्रसाद मौर्या से मिले India 24x7 Live TV News के प्रधान संपादक डॉ. सुनील कुमार वर्मा "सोनू" - भारत

  3. Pingback: UP News: Deputy CM केशव प्रसाद मौर्या से मिले India 24×7 Live TV News के प्रधान संपादक डॉ. सुनील कुमार वर्मा “सोनू” - नौ दुन

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version