UP News : मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक एवं मार्गदर्शक मा. डॉ. इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयोग, भिक्खूशील रतन अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोधसंस्थान- संजीव जैनअयोध्या, मनोज कृष्ण श्रीवास्तव- क्षेत्र संयोजक पूर्वी उप्र, के. पी. मिश्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अजय पांडे प्रान्त अध्यक्ष आदि ने दीपप्रज्जवलित कर रजत जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी श्री वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज ने किया तथा मंच का संचालन प्रांत महामंत्री अजीत कुमार श्रीवास्तव जी ने किया ।
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 6, 2024
up news : इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष आर एल शुक्ला, प्रांत मंत्री गजेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ जिलाध्यक्ष शांतनु शुक्ला, सीतापुर जिलाध्यक्ष प्रभात अग्निहोत्री एवं प्रांत मंत्री एवं मीडिया प्रभारी गिरिजेश जायसवाल जी व महिला विभाग की अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला जी ने स्वागत किया।
डॉ इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्बोधन समस्त कार्यकर्ता का आवाहन करते हुए कैलाश मानसरोवर की मुक्ति तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा जो कि मंच का मुख्य देश संकल्प दिलाया गया उन्होंने कहा प्राणियों के अंदर सद्भावना हो हम सबके सद्भाव की कोशिश करते रहना चाहिए
उन्होंने कहा कोविड वायरस के दौरान हिंदुस्तान में पांच वैक्सीन डेवलप करने के केंद्र थे हमने जो वैक्सीन डेवलप्ड कि उसका सेविंग रेट 92% जहां पर अन्य तैयार की हुई विदेशी वैक्सीन का सेविंग रेट 72% रहा।
वही क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज श्रीवास्तव जी ने कहा की जब हम लोग अपने मंच का 50 वां वार्षिकोत्सव मनाएंगे तब तक कैलाश पर्वत मुक्त हो कर भारत में मिल जायेगा ।
बौद्ध भिक्षुओं व महिलाओं की भागीदारी अच्छी मात्राओं में रही कार्यक्रम को अति सफल बनाने के लिए अवध प्रांत में रहने वाले सभी स्वयंसेवकों को साधुवाद तथा आगामी चुनाव 2024 में 100% मतदान करने के लिए कहा।