News

UP News: कांवड़ यात्रा पर गर्म हुई सियासत! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घेरे में आए सपा, कहा- कांवड़ियों के बीच घुसपैठ कर फैला रहे अराजकता

Published

on

UP News: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ गया है। सावन महीने में शिवभक्तों की यह धार्मिक यात्रा जहां श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है, वहीं राजनीतिक दलों के लिए यह अब सियासी बयानबाज़ी का मंच बन गई है। हाल ही में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak ) के एक बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीखा हमला बोला है।

READ ALSO: Barabanki News: गांव की बेटी ने रचा इतिहास: पूजा पाल का “धूल रहित थ्रैशर” बनाकर जापान में लहराया ‘भारत का परचम’

ब्रजेश पाठक(Brajesh Pathak) ने दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के वेश में शामिल होकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने और ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। लेकिन सपा ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है और सवाल उठाया कि जब सरकार खुद यात्रा की निगरानी कर रही है तो घुसपैठ की बात क्यों की जा रही है?

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, “भाजपा सरकार खुद कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। डिप्टी सीएम का बयान यह दिखाता है कि प्रशासन पर सरकार का भरोसा नहीं है या फिर यह जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश है।” सपा ने मांग की है कि सरकार तथ्यों के साथ बताए कि किन तत्वों ने घुसपैठ की और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई।

READ ALSO: PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और ऊर्जा में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे ये फैसले देश को देंगे नई दिशा!

UP News: कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है। जो भी समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी, या महिला विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सभी अराजक तत्वों की पहचान कर उन पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बताते हुए कहा है कि ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और विशेष निगरानी टीमें यात्रा मार्गों पर तैनात की गई हैं। बावजूद इसके, विपक्ष इस मामले में सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहा है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version