UP Police Vacancy: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 62,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
भर्ती के लिए कुल 62,000 से अधिक पदों में से 52,699 पद कांस्टेबल के लिए, 2469 पद सब इंस्पेक्टर के लिए, 2833 पद जेल वार्डर के लिए, 2430 पद रेडियो ऑपरेटर के लिए, 545 पद लिपिक संवर्ग के लिए, 872 पद कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए और 55 पद कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए हैं।
Pingback: Rahul Gandhi: 'जब संसद में घुसे थे लड़के, बीजेपी सांसदों की हवा निकल गई', जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी - भ