News

UP Politics: राहुल गांधी की सफाई पर मायावती बोलीं- ‘अगर इनकी नीयत साफ होती तो…’

Published

on

UP Politics: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है. उनके द्वारा आरक्षण को लेकर दिया गया बयान अब कांग्रेस की मुसीबत बन गया है. तमाम विरोधी दलों के नेता अब उनके बयान को मुद्दा बनाने लगे हैं. (UP Politics) बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है.

मायावती ने कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी. (UP Politics) केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण.’

UP Politics: कांग्रेस की नीयत पर सवाल

बीएसपी चीफ ने कहा, ‘इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता. कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया.’

उन्होंने कहा, ‘इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित SC/ST/OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित व कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के विरुद्ध लगातार कार्य करती है. ये लोग इनके इस षडयंत्र से सजग रहें.’

बसपा सुप्रीमो ने कहा था, ‘अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है.’

69000 शिक्षक भर्ती: SC के आदेश के बाद Keshav Prasad Maurya के आवास पहुंचे अभ्यर्थियों का हल्ला बोल!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version