UP T20 League: यूपी टी-20 लीग का शानदार आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में 6:45 बजे से पहले सिंगर सुनिधि चौहान, फिर दिशा पाटनी उसके बाद तमन्ना भाटिया ने लाइव परफॉर्मेस देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उसके बाद बालीवुड फिल्म ‘परम सुंदरी’ की स्टार कास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मौजूदगी दर्ज करवाई।
UP T20 League: तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस पर मस्ती
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का शानदार आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखेरा। (UP T20 League) उन्होंने डिस्को दीवाने और झूम बराबर झूम आदि गाना गाकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया है। उसके बाद दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया ने परफार्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया। जब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हुस्न का मजा आंखों कैसे लीजिए पर परफॉर्मेंस दी तो स्टेडियम में मौजूद दर्शन खड़े होकर झूमने को मजबूर हो गए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहुंचे
उसके बाद फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने दर्शकों से बातचीत करते हुए परफॉर्मेंस दी। (UP T20 League) फिर मंच पर आएं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपी टी20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान सभी टीम के कप्तान के साथ मंच पर आएं। इस कार्यक्रम को देखने व लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। उस कारण शहीद पथ पर 2 किलो मीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा था। जिसमें लोग फंसकर परेशान होते रहे। बता दे कि लीग मैच में कुल 30 मैच खेले जाएंगे।
Also Read –Shraddha Kapoor New Movie Vittha: श्रद्धा कपूर की नई फिल्म का टाइटल विथा, जानिए कौन थी विथाबाई नारायणगांवकर, जिनकी है बॉयोपिक