News
US Election 2024: क्या कमला हैरिस जीत जाएंगी अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव! नए सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप से निकलीं आगे
Published
6 महीना agoon
By
News DeskUS Election 2024: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव अब रोचक होता जा रहा है। जो बाइडन के उम्मीदवारी छोड़ने और कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। नए सर्वे से कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।
US Election 2024: कमला हैरिस सर्वे में हुईं आगे
गुरुवार को प्रकाशित इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेट कमला हैरिस रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से 5 फीसद वोटों से अभी आगे हैं। (US Election 2024) दरअसल, सर्वे में कमला को 42 फीसद और ट्रंप में 37 फीसद आगे हैं।
सर्वेक्षण में पाया गया कि रायटर और इप्सोस सर्वेक्षण के बाद से हैरिस की बढ़त बढ़ गई है, जिसमें उन्हें ट्रंप पर 5 फीसद बढ़त मिली है।
2 से 7 अगस्त के बीच किए गए इस सर्वे में 2045 अमेरिकी लोगों में से 4 फीसद ने स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट कैनेडी जूनियर का समर्थन किया, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 10 फीसद था।
बाइडन के छोड़ने के बाद कमला हैरिस मैदान में
इप्सोस ने अगस्त में रायटर से अलग होकर स्वतंत्र रूप से सर्वेक्षण किया था। ऑनलाइन आयोजित इस सर्वेक्षण में लगभग 3 प्रतिशत अंकों की त्रुटि की संभावना थी। (US Election 2024) कमला हैरिस 21 जुलाई को उस समय चुनावी दौड़ में शामिल हुईं, जब 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन ने 27 जून को ट्रंप के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद अपना अभियान रोक दिया और हैरिस का समर्थन किया।
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Delhi Election 2025: बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली में…’
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सियासत, मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद अब बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Delhi Election 2025: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने की निंदा, बोले- जल्द मांग लें माफी
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’