USA: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि उनके अभियान ने जुलाई में 13 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाई है और अब उनके पास कुल 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम नकद है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन मूवमेंट जैसा पहले कभी कुछ नहीं हुआ। (USA) हमने अकेले जुलाई में 13.9 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। अब हमारे पास 32.7 करोड़ डॉलर नकद हैं।’
न्यूयॉर्क की एक अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को झटका दिया है। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अदालत में गुप्त धन (Hush Money) से जुड़े एक आपराधिक मामले में जारी एक आदेश को समाप्त करने की अपील की थी। हालांकि कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। साथ ही अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति के इस तर्क को भी खारिज कर दिया है कि मई में उन्हें दोषी ठहराए जाने से ‘परिस्थितियों में बदलाव’ हुआ है, जिसके कारण प्रतिबंधों को हटाना जरूरी है।