Vande Bharat News: आज के समय में देश के प्रमुख शहरों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है. लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस ट्रेन की छवि के साथ-साथ माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया जाता रहा है. इसी क्रम में 4 सितंबर को रात्रि तकरीबन 8:15 बजे लखनऊ से पटना के लिए गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22346 पर वाराणसी में कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. कंट्रोल रूम के माध्यम से जैसे इसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिली प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. (Vande Bharat News) राहत की बात यह रही की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. जानकारी प्राप्त होने तक ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है.
Vande Bharat News: पटना से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में पथराव
रेलवे प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से पटना के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22346 में 4 सितंबर रात्रि तकरीबन 8:15 बजे पथराव होने की जानकारी मिली. यह घटना कैंट रेलवे स्टेशन से आगे चौकाघाट – काशी स्टेशन रूट के बीच में हुई. (Vande Bharat News) प्रारंभिक जानकारी तक कोच संख्या 5 के सीट 10 और 11 पर खिड़की के कांच टूटने की जानकारी मिली है. हालांकि जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया . गाड़ी अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी थी. गाड़ी में बैठे सभी यात्री सकुशल पटना पहुंच चुके है . फिलहाल इस मामले में शरारती तत्वों की पहचान के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लगातार हो रहा विस्तार
देश के सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लगातार विस्तार हो रहा है. आज प्रमुख शहरों से यह ट्रेन गुजर रही है और यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी है. (Vande Bharat News) फिलहाल रेलवे विभाग की तरफ से वंदे भारत AC स्लीपर ट्रेन को भी अब ट्रैक पर दौड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है . लेकिन इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव की घटनाएं सामने आई है. जिसको लेकर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में यात्रियों के सफर में बाधा उत्पन्न करने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.