Varun Dhawan: वरुण धवन ने किया अल्लू अर्जुन को सपोर्ट
दरअसल वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में बिजी चल रहे हैं. जो जल्द पर्दे पर दस्तक देगी. हाल ही में एक्टर इसके एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे. (Varun Dhawan) जहां उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने कहा कि, सेफ्टी या कोई भी चीज सिर्फ एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता. क्योंकि हमारे आसपास और भी बहुत से लोग होते हैं. (Varun Dhawan) जो हादसा हुआ वो बहुत ही दर्दनाक है, परिवार के साथ मेरी सांत्वनी है. लेकिन आप इसके लिए किसी एक इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.
अल्लू अर्जन साउथ के सुपरस्टार एक्टर हैं. जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है.
इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन
बताते चलें कि वरुण धवन जल्दी ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर का एक बार फिर एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फैंस इसका ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.