News
Varun Dhawan: वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को क्यों कहा ‘हनुमान’, बोले- ‘मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं’

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगमी एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच वरुण फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में भी कई दिलचस्प बाते कीं और साथ ही उन्हें भारजीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा।
Varun Dhawan
बेबी जॉन अभिनेता वरुण धवन ने अमित शाह को भारतीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा। वरुण ने अमित शाह को ‘हनुमान’ इसलिए कहा क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी और भारत को खुद से पहले रखते हैं। (Varun Dhawan) उनका यह नजरिया वरुण को बेहद पसंद आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि वह भगवान हनुमान हैं क्योंकि मैं अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन के प्रचार के लिए एक कॉन्क्लेव में गया था और जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की उन्होंने हर जवाब में भारत और मोदी जी को सबसे आगे रखा। वह खुद का प्रचार नहीं कर रहे थे। इस दौरान उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह कोई खास बयान देकर अच्छे लगेंगे या बुरे। उनके लिए सबसे पहले भारत देश है। यही बात मुझे उनकी बेहद पसंद आई। वह देश की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं, ना कि अपनी सार्वजनिक छवि के लिए। उनके लिए भारत देश सबसे पहले है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण से जब कहा गया कि आपके इस बयान से आपको सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है तो इस पर वरुण ने कहा, “आलोचकों को बोलने दें। मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं, जब मुझे कुछ चीजें पसंद आईं, तो मैंने बस अपनी बात कही। (Varun Dhawan) ” वरुण ने आगे अमित शाह की तारीफ में कहा, “लोग उन्हें (अमित शाह) राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं।”

काम की बात करें तो वरुण बेबी जॉन में नजर आएंगे। कलीज द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म थेरी की रीमेक है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण के पास सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी