News
Weather News: करवट बदलेगा मौसम; जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल तक छह दिन बारिश व बर्फबारी के आसार

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Weather News: मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है, खासतौर पर पश्चिमी हिमालयी राज्यों में है। सोमवार और मंगलवार को एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 22 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 19 फरवरी तक उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी छिटपुट वर्षा हो सकती है। (Weather News) 19 और 20 फरवरी को पंजाब और हरियाणा, 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में गरज के साथ हारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि 18 फरवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ क्रमश : पूरब की तरफ बढ़ेगा और इसके प्रभाव से 19 से 22 फरवरी के दौरान गंगीय बंगाल में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 19 से 21 फरवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Weather News: ताबो में पारा शून्य से नीचे
ताबो में न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। (Weather News) पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। ऊना, बिलासपुर, मंडी, चंबा, सोलन और सिरमौर में यह चार से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में यह – 3 से -7 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहा। कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री अधिकतम रहा। वहीं, दूसरी ओर किसान और बागवान बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बारिश न होने से किसान और बागवान परेशान हैं। फसलों पर संकट के बादल गहरा गए हैं।

हिमाचल में 19-20 के लिए यलो अलर्ट
शिमला स्थित आईएमडी के स्थानीय केंद्र ने हिमाचल में 19 व 20 फरवरी को गरज के साथ वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जताई है और यलो अलर्ट जारी किया है। 18, 21 और 22 फरवरी को जनजातीय लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों व चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। रविवार को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद बीते शनिवार को हुई बारिश-बर्फबारी का असर रविवार को भी दिखा। सर्द हवाएं चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंडी महसूस की गई। (Weather News) दोपहर बाद बदले मौसम से रात का पारा भी गिर गया। उधर मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब