Weather Update: इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमानी आफत से त्राहि-त्राहि मची हुई। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। कई नदियां तो खतरे के लाल निशान को भी पार कर चुकी हैं। जिसके चलते हजारों गांव बाढ़ से घिर गये हैं।
वहीं इस बीच मौसम विभाग ने डराने वाला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के टकराव के लिए स्थिति गंभीर हो सकती है। (Weather Update) आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां और भी तेज हो सकती हैं। जिसके चलते उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में इजाफा हो सकता है।
Also Read –Gorakhpur News: 2200 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे सीएम योगी, कोका-कोला का लगेगा प्लांट
Weather Update: अगले चार दिन पहाड़ों के लिए गंभीर
पहाड़ों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदियां ताड़ंव मचा रही है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन पहाड़ी क्षेत्रों के लिए काफी गंभीर है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में एक सितंबर को भारी बारिश होने के आसार है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मानसून सिस्टम में पश्चिमी विक्षोभ के टकराव के चलते स्थितियां बिगड़ रही हैं। यूं तो सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखायी देता है। (Weather Update) मौसम विभाग के निदेशक मृत्युंजय मोहापात्र के मुताबिक अगस्त माह में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इसी वजह से भारी बारिश हुई। उत्तराखंड के धराली, हिमाचल के मंडी और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आयी आपदा के पीछे भी यही वजह रही।
Also Read –Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कौन से Contestant हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे? यहां देखें पूरी लिस्ट
मोहापात्रा के मुताबिक साल 2001 के बाद इस साल अगस्त माह में उत्तर पश्चिम में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं सितंबर माह में भी बारिश के जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 48 घंटे काफी गंभीर हैं। (Weather Update) दो सिस्टम के टकराव के चलते यहां भारी बारिश के आसार है। उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिनमें हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टेहरी, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं।