News
Rajkummar Yadav: क्यों नहीं करते यादव सरनेम का इस्तेमाल? ‘स्त्री 2’ के ‘विक्की’ ने बताया नाम के पीछे का सच

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Rajkummar Yadav: ‘स्त्री’ के ‘विक्की’ यानी की राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में भी अपने दमदार अभिनय का परचम लहरा दिया है। जिस किसी ने भी फिल्म देखी, उसने राजकुमार की एक्टिंग की तारीफ की है। ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बीच राजकुमार राव अपने असली नाम को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
Rajkummar Yadav: यादव परिवार से हैं राजकुमार राव
फिल्म इंडस्ट्री में अपने असली नाम की जगह नए नाम से पहचान बनाना नई बात नहीं है। दिलीप कुमार, महिमा चौधरी, कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ने अपने नाम में बदलाव कर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। (Rajkummar Yadav) इस लिस्ट में स्त्री 2 फिल्म में सरकटे के दो टुकड़े करने वाले ‘विक्की’ यानी राजकुमार राव का नाम भी शामिल है, जो कि असल में यादव परिवार से हैं।

यादव से राव क्यों बने राजकुमार?
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में राजकुमार राव ने अपने नाम के पीछे की सच्चाई बताई है। (Rajkummar Yadav) जब उनसे यादव सरनेम न इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका क्लैरिफिकेशन दिया। एक्टर ने बताया कि बॉलीवुड में नाम बदलने की परंपरा के कारण उन्होंने अपना नाम नहीं बदला। इसका कारण कुछ और ही है।

राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने कभी सरनेमा का इस्तेमाल नहीं किया। पासपोर्ट में भी उनका नाम केवल राजकुमार ही है। लेकिन अपने नाम के आगे राव इसलिए जोड़ा ताकि लोग कन्फ्यूज न हों कि किस राजकुमार की बात हो रही है। फिल्म फ्रैटर्निटी में राजकुमार संतोषी, राजकुमार हिरानी, राजकुमार गुप्ता हैं। राव वह टाइटल है, जो यादवों को दिया जाता है, तो मैंने इसका इस्तेमाल अपने नाम के साथ जोड़कर करना शुरू कर दिया।

‘स्त्री 2’ का कलेक्शन
स्त्री 2 फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो डोमेस्टिक फ्रंट पर मूवी 361 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड ये मूवी 500 करोड़ के पार जा चुकी है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। 10 दिनों में ही फिल्म ने धुआंधार कमाई से दोनों लेवल कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pingback: Jharkhand: पलामू में शिलान्यास के बावजूद बदहाल सड़कें, जनता परेशान - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Karnataka: जेल में अभिनेता दर्शन को मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट, जांच के बाद 7 अधिकारियों पर एक्शन - India 24x7 Live TV | Latest New