News

World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

Published

on

World News: रूस के जासूसी जहाज ‘किल्डिन’ पर आग लगने की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक इस जहाज पर सीरिया के समुद्री तट के पास जनवरी में ही आग लगी थी। आग कितनी खतरनाक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहाज पर सवाल अधिकारियों ने नियंत्रण खो दिया था। रूसी जहाज पर मौजूद एक शख्स ने रेडियो के जरिये दूसरे जहाजों को दूर रहने की चेतावनी भी दी। एक रेडियो संदेश में उसने कहा, हमारा जहाज संकट में है, कृपया दूरी बनाए रखें। एक अन्य जहाज को चेताते हुए उसने कहा, जहाज नियंत्रण से बाहर है।

नेपाल के कंचनपुर में नेपाल टेलीकॉम के पूर्व प्रबंध निदेशक और राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक सुनील पौडेल के खिलाफ केंद्रीय जांच आयोग ग (सीआईए) ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। आयोग ने ठेकेदार कंपनी से मिलीभगत कर सामान रिश्वत लेने के आरोप में स्पेशल कोर्ट में केस दर्ज कराया। सीआईए ने कहा, 12.428 करोड़ रुपये के सामान की खरीदारी में 3.085 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई। सीआईए ने रिश्वत देने वाली कंपनी के निर्देशक दीपक आनंद को भी प्रतिवादी बनाया है।

World News: प्रसवोत्तर स्वास्थ्य : भारत ने नेपाल को दिया 2.51 करोड़ का अनुदान

भारत ने नेपाल में प्रसवोत्तर केंद्र के निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि धाडिंग जिले में कुरी हेल्थ पोस्ट-बर्थिंग सेंटर की आधारशिला खानियाबास ग्रामीण नगर पालिका में सांसद दिलमन पाखरीन और भारतीय दूतावास काउंसिलर गीतांजलि ब्रैंडन ने संयुक्त रूप से रखी। केंद्र भारत की 2.51 करोड़ की वित्तीय सहायता से बनाया जा रहा है।

कनाडा वापस भेजा गया धर्मांतरण में शामिल शख्स, असम के जोरहाट जिले में खुली पोल

असम के जोरहाट जिले में धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल एक कनाडाई नागरिक को शुक्रवार को नई दिल्ली से कनाडा वापस भेज दिया गया। जोरहाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्वेतांक मिश्रा ने कहा कि कनाडाई व्यक्ति 2021 से जिले में रह रहा था। उसका मौजूदा वीजा इस साल 17 जनवरी को समाप्त हो गया था। मिश्रा ने कहा, उसने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था और सत्यापन के दौरान, हमने पाया कि वह जोरहाट में धर्मांतरण में शामिल था। हमने कोलकाता में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को एक रिपोर्ट भेजी। एफआरआरओ ने कनाडाई नागरिक को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया।

संयुक्त अभ्यास, सीमा सुरक्षा में सहयोग करेंगे भारत और मंगोलिया

भारत और मंगोलिया की सीमा सेनाओं ने शुक्रवार को संयुक्त अभ्यास और सीमा सुरक्षा में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। सीमा सुरक्षा बल और मंगोलियाई जनरल अथॉरिटी फॉर बॉर्डर प्रोटेक्शन के बीच 10वीं महानिदेशक स्तर की वार्ता शुक्रवार को संपन्न हो गई। वार्ता 2 फरवरी को शुरू हुई थी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी व मंगोलियाई जीएबीपी के प्रमुख लखागवासुरेन केएच के बीच सहयोग बढ़ाने व तकनीकी समाधानों के आदान-प्रदान से अपराधों की रोकथाम के तरीकों पर भी चर्चा की।

पाकिस्तान : खुफिया मुहिम में 12 आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अळांक उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया-आधारित मुहिम में 12 आतंकवादियों को मार गिराया है। उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल इलाके में 5-6 फरवरी की रात को हुए अभियान में एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया। अभियान में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया। विद्रोहियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जो सुरक्षा बलों के साथ-साथ नागरिकों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। मालूम हो कि पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं। इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने सेना का जीना मुश्किल कर रखा है। आए दिन पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।

भारत-इस्राइल आपसी रक्षा सहयोग और मजबूत करेंगे

भारत और इस्राइल आपसी रक्षा सहयाेग और मजबूत करेंगे। यह निर्णय 3 से 6 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोिजत 13वें दौर की स्टाफ वार्ता में लिया गया। इस दौरान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण, उन्नत तकनीकों को साझा करने और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसंपर्क महानिदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी साझा की। वार्ता की अहमियत बताते हुए सेना ने कहा, यह रणनीतिक बातचीत रक्षा क्षमताओं में आपसी विकास के लिए प्रतिबद्धता को पुख्ता करती है और साझा हितों और विश्वास से एकजुट दोनों देशों के बीच गहरे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देती है। दोनों देशों ने 2024 में 17वां भारत-इस्राइल विदेश कार्यालय विचार-विमर्श किया था। यह भारत-इस्राइल की सामरिक साझेदारी की मजबूती को दिखाता है।

नेतन्याहू ने ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन पेजर

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोल्डन पेजर गिफ्ट किया। मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपनी मीटिंग के दौरान नेतन्याहू से गोल्डन पेजर प्राप्त करने के बाद ट्रंप ने इसे शानदार ऑपरेशन बताया। बता दें कि 17 सितंबर, 2024 को पेजर धमाके में हिजबुल्ला के 37 लड़ाके मारे गए थे और करीब 3,000 घायल हुए थे। घायल होने वाले कई आम नागरिक भी थे। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से पुष्टि करते हुए कहा कि यह उपहार प्रधानमंत्री के उस फैसले का प्रतीक है, जिसने युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया और आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला की इच्छाशक्ति को तोड़ने की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version