Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली का बिल बीपीएल परिवारों की श्रेणी से भी कम आता है? यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनके घर का बिजली का बिल ही कर रहा है. हालांकि बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बोले कि मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं. (Ziaur Rahman Barq Electricity Bill) अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी तो मैं कानूनन जवाब दूंगा.
सपा सांसद बर्क के घर का बिल वायरल है. (Ziaur Rahman Barq Electricity Bill) बिजली बिल नवंबर महीने का है. बिजली के बिल का मीटर शून्य दिख रहा है. अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे?
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सांसद के घर में तीन मीटर?
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ घर बिजली के 3 मीटर हैं. 1 मीटर उनके दादा पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम, 1 मीटर SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के नाम पर है और 1 मीटर में एक समय में शून्य यूनिट दिखा रहा है.
संभल में शनिवार से अवैध कनेक्शन के खिलाफ मुहिम जारी है. दीपा सराय, खग्गू सराय, सरायतरीन इलाके में छापेमारी हुई. शनिवार को दीपा सराय में 4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले थे
मस्जिदों में 130 मेगावाट की बिजली चोरी का खुलासा हुआ था. दीपा सराय में 1 करोड़ 25 लाख की बिजली चोरी का खुलासा मंगलवार को मोहल्ला नजर खेल में बिजली चोरी का खुलासा हुई. इस दौरान 30 से अधिक ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते मिले.