News

Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!

Published

on

Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली का बिल बीपीएल परिवारों की श्रेणी से भी कम आता है? यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनके घर का बिजली का बिल ही कर रहा है. हालांकि बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बोले कि मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं. (Ziaur Rahman Barq Electricity Bill) अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी तो मैं कानूनन जवाब दूंगा.

बता दें यूपी में BPL परिवारों का बिल 12, 420 रुपये आता है. वहीं बर्क के दादा के घर का बिल 10,725 रुपये आया है. दूसरी ओर बर्क के घर बिजली बिल
3638 रुपये आया है.

सपा सांसद बर्क के घर का बिल वायरल है. (Ziaur Rahman Barq Electricity Bill) बिजली बिल नवंबर महीने का है. बिजली के बिल का मीटर शून्य दिख रहा है. अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे?

Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सांसद के घर में तीन मीटर?

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ घर बिजली के 3 मीटर हैं. 1 मीटर उनके दादा पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम, 1 मीटर SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के नाम पर है और 1 मीटर में एक समय में शून्य यूनिट दिखा रहा है.

अब बिजली विभाग अब इसकी जांच कर रहा है. मंगलवार को सांसद जिया उर्रहमान बर्क के घर मीटर की जांच हुई. (Ziaur Rahman Barq Electricity Bill) संभल सांसद के घर में 2, 4 और 3 किलोवाट के मीटर लगे थे. सांसद जिया उर्रहमान का घर दीपासराय इलाके में है. मंगलवार को उनके घर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए.

संभल में शनिवार से अवैध कनेक्शन के खिलाफ मुहिम जारी है. दीपा सराय, खग्गू सराय, सरायतरीन इलाके में छापेमारी हुई. शनिवार को दीपा सराय में 4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले थे

मस्जिदों में 130 मेगावाट की बिजली चोरी का खुलासा हुआ था. दीपा सराय में 1 करोड़ 25 लाख की बिजली चोरी का खुलासा मंगलवार को मोहल्ला नजर खेल में बिजली चोरी का खुलासा हुई. इस दौरान 30 से अधिक ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते मिले.

Lucknow : यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए गए कटीले तार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version