News

Zubeen Garg Biopic: एकता कपूर बनाएंगी जुबीन गर्ग पर फिल्म? बौखलाए सिंगर के फैंस

Published

on

Zubeen Garg Biopic: सिंगर जुबीन गर्ग को गुजरे हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस अभी भी जुबीन गर्ग के यूं आकस्मित हमेशा के लिए छोड़ चले जाने के दुख से उबर नहीं पाएं हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर फैंस अभी तक उनके निधन पर मातम मना रहें हैं, जुबीन गर्ग के निधन पर सिर्फ देश भर के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने में मौजूद उनके फैंस की आंखें नम हो गईं थीं। (Zubeen Garg Biopic) जुबीन गर्ग असम से बिलॉन्ग करते थे, वहां पर तीन दिनों तक मातम छाया रहा, पूरा असम जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने सड़कों पर उतर आया था, सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था, वहीं अब सुनने में आया है कि जुबीन गर्ग की बायोपिक बनने जा रही है, जी हां! इसकी जिम्मेदारी एकता कपूर ने ली है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Zubeen Garg Biopic: जुबीन गर्ग पर बनेगी फिल्म

मीडिया गलियारों में तेजी से चर्चाएं हो रहीं हैं कि जुबीन गर्ग पर एक फिल्म बनने वाली है, और इसकी जिम्मेदारी किसी और फिल्ममेकर ने नहीं, बल्कि एकता कपूर ने ली है। (Zubeen Garg Biopic) कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत जुबीन गर्ग की जिंदगी की जर्नी को बड़े पर्दे पर उतरेंगी, सिर्फ यही नहीं! खबरें तो यह भी है कि नेटफ्लिक्स के साथ कोलेबोरेशन भी कर लिया है, जो ग्लोबल लेवल पर उनकी कहानी को प्रस्तुत करेगा।

Also Read –Asia Cup Trophy Controversy: मोहसिन नकवी को एशिया कप ट्रॉफी विवाद में नहीं मिला किसी देश का साथ, मीटिंग में ये सब हुआ

जुबीन गर्ग की बायोपिक बनने की खबर को एकता कपूर ने खुद कंफर्म नहीं किया है, बल्कि गुवाहाटी के एक सोशल मीडिया हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई है, वहीं जुबीन गर्ग पर फिल्म बनाने की खबर सुन फैंस भड़क उठे हैं, वे एकता कपूर पर बुरी तरह अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्लीज़ हमारे इमोशन के साथ मत खेलिए।” दूसरे ने एकता कपूर को टैग करते हुए लिखा, “हमपे और जुबीन पर रहम कीजिए, और इन सबसे दूर रहिए।” तीसरे ने लिखा, “अपने बिजनेस के लिए जुबीन का इस्तेमाल करना बंद करिए। (Zubeen Garg Biopic) आप जुबीन गर्ग पर फिल्म बनाने के काबिल नहीं हो।” चौथे ने लिखा, “एकता कपूर हमारे जुबीन दा पर फिल्म बनाने के बारे में सोचना भी मत।” इसी तरह जुबीन गर्ग के फैंस बुरी तरह उन पर भड़क रहें हैं, और उन्हें चेतावनी दे रहें हैं कि जुबीन पर फ़िल्म बनाकर उनके इमोशन के साथ मत खेलें।

Also Read –Aravind Srinivas: Hurun Rich List 2025: अरविंद श्रीनिवास भारत के सबसे युवा अरबपति बने, उम्र महज 31 साल और कमाई 21 हजार करोड़

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version