News
Elon Musk: के निशाने पर फिर आए Zuckerberg, बोले- इंस्टाग्राम पर हो रहा बच्चों का शोषण फिर भी कार्रवाई नहीं
Published
5 महीना agoon
By
News DeskElon Musk: टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। अब एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हो रहा है, लेकिन जुकरबर्ग को गिरफ्तार नहीं किया गया। मस्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
Elon Musk: जुकरबर्ग को भी अरेस्ट करो
एलन मस्क ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि एक तरफ ज्यादातर देशों की सरकारें पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही ठहरा रही हैं, जबकि दूसरी तरफ उनके ही देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिये बाल शोषण जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। (Elon Musk) इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर पहले भी शोषण जैसी चीजें सामने आ चुकी हैं। अपने रिप्लाई में मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को घेरा। इन्होंने कहा जुकरबर्ग पहले से ही सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
बाहर घूम रहे मार्क जुकरबर्ग
एलन मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जुकरबर्ग अपने यूजर्स का डेटा सरकारों के साथ साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से सरकारें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। (Elon Musk) जुकरबर्ग खुलआम बाहर घूम रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक न लगाने के चक्कर में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावेल को कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने के आरोप में 20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
You may like
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!
Pingback: technology: WhatsApp, Facebook और Play Store की वजह से खत्म होता है मोबाइल डेटा! आप तो नहीं करते ये गलतियां - नौ दुनिया : देश वि
Pingback: Aamir Khan: क्या 59 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? एक्टर ने कहा- 'इस वक्त मेरी जिंदगी में बहुत रिश