एलन मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जुकरबर्ग अपने यूजर्स का डेटा सरकारों के साथ साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से सरकारें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। (Elon Musk) जुकरबर्ग खुलआम बाहर घूम रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक न लगाने के चक्कर में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावेल को कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने के आरोप में 20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
Pingback: technology: WhatsApp, Facebook और Play Store की वजह से खत्म होता है मोबाइल डेटा! आप तो नहीं करते ये गलतियां - नौ दुनिया : देश वि
Pingback: Aamir Khan: क्या 59 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? एक्टर ने कहा- 'इस वक्त मेरी जिंदगी में बहुत रिश