राजनीति
Jaipur: ना Non veg की दुकानें बंद होंगी ना होटल… बोली बाबा बालमुकुंद के साथ खड़ी मुस्लिम महिला
Published
12 महीना agoon
By
News DeskJaipur: जयपुर के हवामहल सीट से विधायक बने बाबा बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए। साथ ही अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया था जो नॉनवेज खाना बेचते हैं। इस पर कुछ मुस्लिम लोग भी आचार्य के समर्थन में आए हैं।
इनमें से एक मुस्लिम महिला का नाम फातिमा है। वह बाबा बालमुकुंद के साथ खड़ी होकर कहती हैं, “हम मुस्लिम हैं, लेकिन हम बाबा बालमुकुंद के साथ हैं। Jaipur: वह गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह हमारे क्षेत्र के विधायक बनें।”
Jaipur: मुस्लिम महिला का क्या है कहना
फातिमा का कहना है कि बाबा बालमुकुंद के नॉनवेज पर प्रतिबंध के फैसले का उनका समर्थन नहीं है। वह कहती हैं कि “हर व्यक्ति को अपने धर्म के अनुसार खाना खाने का अधिकार है। हमें बाबा बालमुकुंद से आग्रह है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।”
बाबा बालमुकुंद का क्या है कहना
इस मामले पर बाबा बालमुकुंद का कहना है कि “मैंने केवल सड़कों पर नॉनवेज फूड बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। होटलों और रेस्तरां में नॉनवेज खाना बेचना पूरी तरह से वैध है।”
उन्होंने कहा कि “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मैं किसी भी धर्म के लोगों को परेशान करने का इरादा नहीं रखता हूं।”