Ankita Lokhande: टेलीविजन जगत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कमाल की एक्टिंग कर घर-घर लोकप्रिय हुईं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी दिया है.
अभिनेत्री ने हाल ही में साड़ी में तस्वीरें शेयर कर बताया कि सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. (Ankita Lokhande) मैं जैसी हूं, बिल्कुल वैसी ही हूं और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है.” साथ ही उन्होंने लिखा, “सेल्फ लव स्वार्थ नहीं है, यह महत्वपूर्ण है और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है.”
अंकिता ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं. फिल्म में उनकी भूमिका का नाम यमुनाबाई सावरकर था. वह अपने पति विक्की जैन के साथ ‘ला पिला दे शराब’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं. अंकिता जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी.
Pingback: Sitapur: एक शाम खाटू वाले के नाम। धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मदिन।Sitapur - India24x7 Live TV
Pingback: Maharsahtra Election 2024: भगवान गणेश की तस्वीर पर चिपका दिया कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर, BJP बोली- 'महा
Pingback: Irfan Solanki Bail : इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा पर नहीं लगी रोक - India24x7 Live TV
Pingback: Kanguva OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'कंगुवा',जानें- डेट और प्लेटफॉर्म - भारतीय स