News
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को किया परेशान, शेयर की ऐसी फोटो

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Ankita Lokhande: टेलीविजन जगत के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कमाल की एक्टिंग कर घर-घर लोकप्रिय हुईं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी दिया है.
Ankita Lokhande: अंकिता ने उड़ाया विक्की का मजाक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अंकिता ने कई खूबसूरत तस्वीरों के साथ रील भी शेयर किया है, जिसमें वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने पूजा-आरती करती नजर आ रही हैं. उनके साथ विक्की जैन भी खड़े हैं और वह उनके साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में से एक में अभिनेत्री पति के साथ खड़ी हैं और विक्की की आंखें बंद हैं.\ इस पर अभिनेत्री ने मजाकिया कैप्शन देते हुए लिखा ‘जागो विक्की.’

अभिनेत्री ने हाल ही में साड़ी में तस्वीरें शेयर कर बताया कि सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. (Ankita Lokhande) मैं जैसी हूं, बिल्कुल वैसी ही हूं और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है.” साथ ही उन्होंने लिखा, “सेल्फ लव स्वार्थ नहीं है, यह महत्वपूर्ण है और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है.”

साड़ी के साथ अंकिता ने मुलायम, कर्ल बालों को स्टाइल किया, जो उन पर काफी फब रहा था. (Ankita Lokhande) वीडियो के अलावा अंकिता ने खूबसूरत साड़ी में ली गई अपनी कुछ तस्वीरें भी डालीं, तस्वीरों में एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अंकिता को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर पहचान मिली. शो में उनका नाम ‘अर्चना’ था और उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे. छोटे पर्दे के अलावा अंकिता ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ (2019), ‘बागी 3’ (2020), और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं.

अंकिता ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं. फिल्म में उनकी भूमिका का नाम यमुनाबाई सावरकर था. वह अपने पति विक्की जैन के साथ ‘ला पिला दे शराब’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं. अंकिता जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी.
You may like
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Pingback: Sitapur: एक शाम खाटू वाले के नाम। धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मदिन।Sitapur - India24x7 Live TV
Pingback: Maharsahtra Election 2024: भगवान गणेश की तस्वीर पर चिपका दिया कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान का पोस्टर, BJP बोली- 'महा
Pingback: Irfan Solanki Bail : इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा पर नहीं लगी रोक - India24x7 Live TV
Pingback: Kanguva OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'कंगुवा',जानें- डेट और प्लेटफॉर्म - भारतीय स