जीवन शैली
PM Modi News :कन्याकुमारी में साधना से निकले नए संकल्प, भारत के कल्याण से विश्व का कल्याण’ PM मोदी का लेख
Published
4 महीना agoon
By
News DeskPM Modi News : लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटों तक रहे ध्यानमग्न-मौनव्रत की आध्यात्मिक यात्रा का यात्रा वृतांत लिखा है। इस यात्रा वृतांत में पीएम मोदी ने कन्याकुमारी से लेकर लोकसभा चुनाव, देश की आजादी और नए भारत की उपल्ब्धियों को उल्लेखित किया है। लोकसभा चुनाव का चुनान प्रचार खत्म होने के बाद अपने ध्यानमग्न के लिए पीएम मोदी 30 जून की शाम कन्याकुमारी पहुंचे थे, वह यहां पर 1 जून की शाम तक रहे। उसके बाद पीएम दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान पीएम मोदी ने कन्याकुमारी से दिल्ली लौटते वक्त अपने ध्यान से जुड़े अनुभवों को एक लेख कलमबद्ध किया, जिसको सोमवार को ब्लॉग अपने शेयर किया।
PM Modi News :पढ़िए पीएम मोदी के आध्यात्मिक यात्रा का लेख
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, लोकतन्त्र की जननी में लोकतन्त्र के सबसे बड़े महापर्व का एक पड़ाव आज 1 जून को पूरा हो रहा है। तीन दिन तक कन्याकुमारी में आध्यात्मिक यात्रा के बाद, मैं अभी दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज में आकर बैठा ही हूं…काशी और अनेक सीटों पर मतदान चल ही रहा है। कितने सारे अनुभव हैं, कितनी सारी अनुभूतियां हैं…मैं एक असीम ऊर्जा का प्रवाह स्वयं में महसूस कर रहा हूं। वाकई, 24 के इस चुनाव में, कितने ही सुखद संयोग बने हैं। अमृतकाल के इस प्रथम लोकसभा चुनाव में मैंने प्रचार अभियान 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की प्रेरणास्थली मेरठ से शुरू किया। माँ भारती की परिक्रमा करते हुए इस चुनाव की मेरी आखिरी सभा
पंजाब के होशियारपुर में हुई। संत रविदास जी की तपोभूमि, हमारे गुरुओं की भूमि पंजाब में आखिरी सभा होने का सौभाग्य भी बहुत विशेष है। इसके बाद मुझे कन्याकुमारी में भारत माता के चरणों में बैठने का अवसर मिला। उन शुरुआती पलों में चुनाव का कोलाहल मन-मस्तिष्क में गूंज रहा था। रैलियों में, रोड शो में देखे हुए अनगिनत चेहरे मेरी आंखों के सामने आ रहे थे। माताओं-बहनों-बेटियों के असीम प्रेम का वो ज्वार, उनका आशीर्वाद…उनकी आंखों में मेरे लिए वो विश्वास, वो दुलार…मैं सब कुछ आत्मसात कर रहा था। मेरी आंखें नम हो रही थीं…मैं शून्यता में जा रहा था, साधना में प्रवेश कर रहा था।
PM Modi News :ईश्वर का आभारी जन्म से दिये संस्कार
उन्होंने कहा कि कुछ ही क्षणों में राजनीतिक वाद विवाद, वार-पलटवार…आरोपों के स्वर और शब्द, वह सब अपने आप शून्य में समाते चले गए। मेरे मन में विरक्ति का भाव और तीव्र हो गया…मेरा मन बाह्य जगत से पूरी तरह अलिप्त हो गया। इतने बड़े दायित्वों के बीच ऐसी साधना कठिन होती है, लेकिन कन्याकुमारी की भूमि और स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा ने इसे सहज बना दिया। मैं सांसद के तौर पर अपना चुनाव भी अपनी काशी के मतदाताओं के चरणों में छोड़कर यहाँ आया था। मैं ईश्वर का भी आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे जन्म से ये संस्कार दिये। मैं ये भी सोच रहा था कि स्वामी विवेकानंद जी ने उस स्थान पर साधना के समय क्या अनुभव किया होगा! मेरी साधना का कुछ हिस्सा इसी तरह के विचार प्रवाह में बहा।
इस विरक्ति के बीच, शांति और नीरवता के बीच, मेरे मन में निरंतर भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, भारत के लक्ष्यों के लिए निरंतर विचार उमड़ रहे थे। कन्याकुमारी के उगते हुए सूर्य ने मेरे विचारों को नई ऊंचाई दी, सागर की विशालता ने मेरे विचारों को विस्तार दिया और क्षितिज के विस्तार ने ब्रह्मांड की गहराई में समाई एकात्मकता, Oneness का निरंतर ऐहसास कराया। ऐसा लग रहा था जैसे दशकों पहले हिमालय की गोद में किए गए चिंतन और अनुभव पुनर्जीवित हो रहे हों।
You may like
Rashid Khan Marriage: राशिद खान ने शादी करके तोड़ दिया बड़ा वादा! जानें किस बात पर खरे नहीं उतर सके अफगानी स्पिनर
Classical Language Status to Marathi: ‘BJP को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है’, मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बोले संजय राउत
Jharkhand: पोलपोल की पवन भूमि पर श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का भव्य शुभारंभ
Shardiya Navratri Diet Plan: इस तरह नवरात्रि में रखेंगे व्रत तो रहेंगे एनर्जी से भरपूर, छू भी नहीं पाएगी थकान, Dietician से जानें सही तरीका
Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका गया
Haryana Assembly Election 2024: प्रियंका गांधी ने की तारीफ तो गदगद हुए दीपेंद्र हुड्डा, बोले- ‘मेरी बहन…’