Connect with us

News

Kanpur Fire : कानपुर में आग का तांडव, कोयला बोगी, मेडिकल स्टोर और ट्रक में लगी भीषण आग

Published

on

Kanpur Fire : कानपुर में आग का तांडव, कोयला बोगी, मेडिकल स्टोर और ट्रक में लगी भीषण आग

Kanpur Fire :कानपुर जिले में बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। जूही यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी की कोयला बोगी, नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर और गोविंद नगर थाना क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में आग लग गई।सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Kanpur Fire :पहली घटना कोयला बोगी में आग

जूही यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी की कोयला बोगी में देर रात आग लग गई,आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ,दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर एफएस किदवई नगर से यूनिट अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची और बोगी के पल्ले खोले और वहीं बोगी के ऊपर फायर जवान चढ़ने के बाद कोयले में लगी आग को एक घंटे में पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। फायर जवानों ने बताया कि बढ़ते तापमान को देख कोयले में आग लगी है।

Kanpur Fire :दुसरी घटना मेडिकल स्टोर में आग

थाना नौबस्ता क्षेत्र के तुलसियापुर रोड गल्ला मण्डी के पास देर रात्रि आग लग गई। जहां आस पास के रहने वालों ने दुकान मालिक और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जहां सूचना मिलते ही एफएस किदवई नगर से एक यूनिट अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंच आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। आग से दुकान का सारा सामान सहित नगदी जलकर राख हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Kanpur Fire :तीसरी घटना ट्रक में आग

थाना सचेंडी चकरपुर मंडी के पास ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख दमकल को सूचना दी गई।सूचना पर एफएस फजलगंज से एक यूनिट अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची। जहां आग को देख दमकल जवान बुझाने में जुट गए। वहीं आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक की आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि चकरपुर मंडी आए थे। ट्रक खड़ा ही किया था। और कुछ ही देर में आग लग गई। बताते चलें बीते दिन तापमान 44 रहा है। जहां अब तापमान को देख लग रहा है कि तार भी पिगल जा रहें है। जिससे आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *