विदेश
Israel on Fire: हिजबुल्लाह ने इतने रॉकेट दागे कि इजरायल के जंगलों में लगी भयानक आग… Video

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Hezbollah आंतकियों ने इजरायल के उत्तरी इलाके में इतने रॉकेट और ड्रोन हमले किए कि उससे जंगल में भयानक आग लग गई है. इजरायल के सैनिक और फायर फाइटर्स इस विशालकाय आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ घर जले हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर आगे, स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी से पिछड़ीं#rahulgandhi #vaynaad #raebareliloksabha2024 #smritirani #amethi #congress #political #government #newsupdate #india24x7livetv pic.twitter.com/SaVS546pxI
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 4, 2024
आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के रॉकेट और ड्रोन अटैक की वजह से उत्तरी इजरायल के जंगलों में आग लग गई है. यह आग बेहद भयावह है. इजरायली अग्निशमन दल इसे बुझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने कई स्थानों पर रास्ता और मुख्य राजमार्गों को बंद कर दिया है, ताकि लोग आग वाले इलाके में न जाएं.

बहुत से इजरायली नागरिक जो लेबनान की सीमा के पास रहते हैं, उनके घरों के आसपास जंगल जल रहा है. हालांकि यहां के निवासियों को महीनों पहले ही सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया था. क्योंकि हिजबुल्लाह आतंकी लगातार इजरायल पर हमला कर रहे थे. साथ ही इजरायल भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि हिजबुल्लाह के रॉकेट और ड्रोन्स की वजह से लगी जंगली आग की वजह से कुछ इजरायली घर भी जले हैं. इजरायली मिलिट्री ने आग बुझाने के लिए जरूरी यंत्र और सैनिकों को भेजा है. आग तेजी से फैली कि उसे रोकना मुश्किल हो रहा है. आग फैलने की वजह सूखा और गर्म मौसम भी है.

सैकड़ों एकड़ जमीन और जंगल आग की चपेट में
आग बुझाने के प्रयास में छह मिलिट्री जवान जख्मी भी हुए हैं. इजरायली मिलिट्री ने बयान जारी करके कहा है कि इजरायली सेना ने आग वाली जगहों पर काबू पा लिया है. फिलहाल किसी इंसानी जिंदगी को आग से खतरा नहीं है. इजरायल के वन विभाग ने कहा कि आग ने सैकड़ों एकड़ जंगल को जला दिया है. नियंत्रण का प्रयास जारी है.
किरयात श्मोना कस्बे को बचाने का किया जा रहा प्रयास
उधर, इजरायल की नेशनल फायर सर्विस ने अपने फायरफाइटर्स को अलर्ट पर रहने को कहा है. सैकड़ों अग्निशमन दल कर्मी रात में भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं. सबसे बुरी हालत किरयात श्मोना कस्बे की है. यहां पर आग के निशाने पर एक लाइन से कई घर हैं. जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है
You may like
Prabhas News: प्रभास की रियल फोटो हुई वायरल पहचान पाना मुश्किल सर से गायब हुए बाल, देखें
Rahul Gandhi Assam visit: ‘हमें सजा दिलाने चले थे… खुद हैं बेल पर’! असम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम हिमंत सरमा
Bangalore bomb threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप
ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद जुर्माना और WTC रैंकिंग में गिरावट!
IndiGo Flight Engine Failed: इंडिगो विमान का इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग
Mamata Banerjee: ‘महाराष्ट्र में नाम कटवाकर जीते, अब बिहार में दोहराने की तैयारी…’, ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला