राजनीति
Union Budget 2024-25: खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर जोर, 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी, जानिए बजट के बड़े ऐलान

Published
8 महीना agoon
By
News Desk

Union Budget 2024-25: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपाय करेंगे। खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च पर विशेष जोर दिया जाएगा साथ ही ज्यादा पैदावार देने वाली वेराइटी लाई जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश की। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपाय करेंगे और खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च पर विशेष जोर के साथ पैदावार देने वाली वेराइटी लाई जाएगी।
उन्होंने कही मौसम की मार से कम प्रभावित होने वाली फसलों की वेराइटी लाई जाएगी। 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी। दालों, तिलहन के लिए मिशन मोड पर काम जारी है। सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए क्लस्टर स्कीम लाएंगे। तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की योजना का उन्होंने ऐलान किया।
Aaj Ka Mausam : प्रचंड गर्मी से अब मिलेगी राहत, इन जिलों में अगले तीन दिन होगी झमाझम कर बारिश
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) July 23, 2024
Read more at: https://t.co/LLIIv837nK pic.twitter.com/vJRZUCOf9l
1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन

वित्तीय वर्ष 25 में 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे होगा। उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी। अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है। सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी।