News
June 2024 New Rules : एलपीजी से लेकर आधार-पैन लिंक तक… देश में आज लागू हो गए ये वित्तीय बदलाव

Published
11 महीना agoon
By
News DeskJune 2024 New Rules : आज 1 जून, 2024 है। जून आते ही कई आर्थिक बदलाव हो गए हैं। यह बदलाव महंगाई के बीच आपके जीवन में असर डालने वाले हैं। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जून की पहली तारीख में हुई बदलाव में वाकिफ हो जाएं, ताकि आप अपना बजट पहले से तैयार कर लें, जिससे पूरे महीने आपको वित्तीय सकंट का सामना न करना पड़े। हालांकि इन बदलाव में कुछ राहत भी है। तो आइए आपको बताते हैं कि 1 जून आते ही देश में कौन कौन से वित्तीय बदलाव हो गए हैं?
Anant Radhika Wedding : इटली में प्री वेडिंग के बाद यहां होंगे सात फेरे, जानिए कब है शादी ?
— Shivani Verma (@Shivani75372259) June 1, 2024
Read more at: https://t.co/I5Wg1j3I36 pic.twitter.com/ikzA8CON0A
June 2024 New Rules : एलपीजी सिलेंडर से राहत, पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर समेत अन्य पेट्रोलियम की कीमतें संशोधित कर दी हैं। इस संशोधित कीमतों ने ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों कीमतों में कटौती की है। यह कटौती 69.50 रुपये प्रति सिलेंडर हुई है। इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडरों को दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

June 2024 New Rules : ड्राइविंग लाइसेंस से राहत
1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह गया है। आज ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाला व्यक्ति निजी संस्थानों में भी टेस्ट दे सकता है। सरकार ने कुछ निजी संस्थानों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए मान्यता दी है।

June 2024 New Rules : ट्रैफिक नियम सख्त होंगे
नए महीने से नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियम और कड़ा होग गया है। 1 जून से 18 साल से कम उम्र वाले लोग ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने पर या फिर उनके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ लाइसेंस रद्द का भी प्रावधान है। अगर लाइसेंस रद्द हुआ तो 25 साल तक नया लाइसेंस जारी नहीं होगा। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
अगर आपके आधार कार्ड बने 10 साल पूरे हो गए हैं तो इसको अपडेट करना अनिवार्य है। जून के पहले पखवाड़े तक इस कार्य को मुफ्त में करवा सकते हैं, उसके बाद इस काम के लिए आपको पैसे देने होगे। यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। 14 जून के बाद अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क चुकाना होगा। आप इस काम को घर बैठे या फिर आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपडेट करवा सके हैं।

June 2024 New Rules : जून महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
जून महीने में कई त्योहार पड़ रहे है। वजह से कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। जून महीने में बकरीद, वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग पर्व होनी की वजह से कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान एटीएम और नेट बैंकिंग चलती रहेंगे।
June 2024 New Rules : पैन-आधार लिंक पर नया नियम
आयकर विभाग ने हाल में एक अधिसूचना में करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मई तक आधार के साथ जोड़ने के लिए कहा था, ताकि उच्च दर पर कर कटौती से बचा जा सके। मौजूदा नियमों के अनुसार यदि करदाता का पैन उसके आधार से नहीं जुड़ा है, तो स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को एक जून से सामान्य दर से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य कर दिया है।
Pingback: Lucknow News : नौकर ने मालिक की बेटी का नहाते समय बनाया वीडियो, ब्लैकमेल करके किया दुष्कर्म - India 24x7 Live TV | Latest News Upda
Pingback: World Bicycle Day: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाया गया विश्व साइकिल दिवस, छात्र छात्राओं ने दिया जागरूकता