News
Lucknow News : तेज रफ्तार का कहर, कार ने दो ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 स्कूली बच्चे चोटिल,अस्पताल में भर्ती
Published
3 सप्ताह agoon
By
News DeskLucknow News : राजधानी लखनऊ के आलमबाग में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो ई रिक्शों में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों रिक्शों पर सवार करीब 12 बच्चे घायल हो गए। यह सभी अपने स्कूल जा रहे थे।
Lucknow News : बच्चों की हालत गंभीर
वहीं, घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल घायल बच्चों को इलाज के लिए पास में ही स्थित इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे तभी यह हादसा हो गया।
Lucknow News : तीन स्कूलों के थे बच्चे
मौके पर मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों रिक्शों में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। इनमें सीएमएस, एलपीएस और सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चे शामिल थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार कार दोनों रिक्शों में टक्कर मारने के बाद मौके पर ही पलट गई। वहीं, टक्कर से रिक्शे भी पलट गए। हादसे के बाद स्कूली बच्चे भी छिटक कर दूर जा गिरे। बताया जा रहा है कि इनमें 5 बच्चे सीएमएस के थे जबकि बाकी बच्चे अन्य स्कूलों के थे। अभी तक सभी घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।
Lucknow News : सिर और चेहरे पर आई चोटें
हादसे में कुछ बच्चों के सिर में चोटें आई हैं। जबकि कुछ बच्चों के चेहरे और दांत में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने लोको कॉलोनी के पास स्थित रेलवे के इंदौर अस्पताल में सभी को इलाज के लिए पहुंचाया। यहां से मामूली घायल बच्चों को फर्स्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि कुछ बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।
Lucknow News : निजी रिक्शे में जा रहे थे स्कूल
बताया जा रहा है कि जिस रिक्शे से हादसा हुआ वह दोनों स्कूल की तरफ से नहीं थे। पैरेंट्स ने बच्चों को स्कूल लाने और छोड़ने के लिए स्वयं ही रिक्शों को लगवाया था। जिससे रोज बच्चे आते जाते थे। वहीं, टक्कर मारने वाली कार किसकी थी और उसे कौन चला रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभी तक किसी पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Sitapur News: गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप की भिड़ंत, लगी भीषण आग, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान - India24x7 Live
Pingback: Lucknow: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से बस में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार 42 यात्री - India24x7 Live TV
Pingback: Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को किया परेशान, शेयर की ऐसी फोटो - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बर