News
Monsoon Session: “नेता नहीं, ड्रामा आर्टिस्ट हैं राहुल!” BJP का सीधा हमला, राहुल का जवाब—”माइक बंद, लोकतंत्र बंद!” संसद में पहले ही दिन छिड़ी आर-पार की जंग!

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही ऐसा तूफान आया कि सवालों के जवाब नहीं, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप गूंजते रहे। लोकसभा और राज्यसभा,दोनों सदनों में सोमवार को जो हुआ, वो सिर्फ कार्यवाही नहीं, बल्कि सियासी रणभूमि की पहली झलक थी। (Monsoon Session) देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंच पर पहले ही दिन जब राहुल गांधी खड़े हुए तो शब्द नहीं, सियासी साज़िशों के आरोप बरस पड़े। और जवाब में सत्ता पक्ष ने जो पलटवार किया, उसने संसद को टीवी डिबेट में तब्दील कर दिया।
Monsoon Session: “मुझे बोलने नहीं दिया जाता”
सत्र की शुरुआत के कुछ ही मिनटों में विपक्ष का रुख साफ हो गया,पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सेना की सुरक्षा, और केंद्र की ‘चुप्पी’। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा राहुल गांधी के उस बयान ने, जिसने मीडिया हेडलाइंस को पल में बदल डाला। (Monsoon Session) संसद से बाहर आते ही राहुल गांधी ने कहा, “मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, मेरा संवैधानिक हक है बोलने का, लेकिन जब भी बोलने उठता हूं,माइक बंद, चेहरा बंद, संसद बंद।” उन्होंने आगे कहा, “ये कोई लोकतंत्र नहीं रहा। सरकार को बस एकतरफा बयानबाज़ी करनी है। रक्षा मंत्री बोलेंगे, प्रधानमंत्री बोलेंगे, लेकिन विपक्ष की बात? बिल्कुल नहीं।” राहुल का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। ट्विटर पर #BolneDoRahul ट्रेंड करने लगा, और कांग्रेस नेताओं ने इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया।
Also Read –PM Modi in Bihar and Bengal: ‘बनाएंगे नया बिहार’, ‘बदलेगा बंगाल’! मोदी की डबल इंजन चाल से हिल गई सियासी जमीन
बीजेपी का पलटवार, “आपने खुद ही संसद को नाटक बना दिया”
लेकिन बीजेपी ने भी देर नहीं लगाई। जिस तरह से सांसद जगदंबिका पाल ने पलटवार किया, वो बता रहा था कि ये सत्र कितना तूफानी होने वाला है। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं खुद उस समय सदन में था। राहुल गांधी को मैंने बोलने का पूरा मौका दिया। (Monsoon Session) मैंने साफ कहा,आप नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन आपकी पार्टी के लोग वेल में खड़े होकर नारेबाज़ी कर रहे हैं। ऐसे में आप दूसरों को कैसे दोष दे सकते हैं?” जगदंबिका पाल ने तीखे शब्दों में कहा, “विपक्ष एक रणनीति के तहत हर बार हंगामा करता है, ताकि संसद चले ही नहीं। और फिर बाहर आकर कहते हैं,’हमें बोलने नहीं दिया गया’। ये सिर्फ स्क्रिप्टेड ड्रामा है।”
Also Read –Jolly LLB 3 Teaser: जॉली एलएलबी 3 के टीज़र पर आया अपडेट, जाने कब आएगा फिल्म का टीज़र
मानसून सत्र बना मानसून संकट?
ये सत्र वैसे भी कई वजहों से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए हैं। (Monsoon Session) उधर, पहलगाम में सेना के काफिले पर हमले ने एक बार फिर सरकार की सुरक्षा नीति को सवालों के घेरे में ला दिया है। ऐसे में संसद में बहस होना लाज़मी था, लेकिन जब पहले ही दिन विपक्ष वेल में उतर आया, तो सरकार ने भी इसे ‘पूर्व नियोजित तमाशा’ करार दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पहले ही तय हो चुका था कि सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन विपक्ष चर्चा से पहले हंगामा कर सियासी लाभ उठाना चाहता था।
जनता देख रही है,डिबेट या ड्रामा?
एक तरफ टीवी स्क्रीन पर राहुल गांधी की पीड़ा चल रही थी,”मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा”, वहीं दूसरी स्क्रीन पर बीजेपी नेताओं का गुस्सा,”नेता प्रतिपक्ष को नियम नहीं आते?”। संसद के बाहर सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस सियासी संग्राम की झलक मिल रही थी। (Monsoon Session) आम जनता भी अब पूछने लगी है,क्या संसद सिर्फ हंगामे का मंच बनकर रह गई है?
आगे क्या होगा?
जानकार मानते हैं कि ये सिर्फ शुरुआत है। मानसून सत्र अभी लंबा चलना है, और मुद्दों की सूची लंबी है,महंगाई, बेरोज़गारी, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति से लेकर UCC और डेटा प्रोटेक्शन बिल तक। अगर पहले ही दिन संसद ध्वनि और विरोध की जंग में फंस गई है, तो आगे आने वाले दिन और ज्यादा तनावपूर्ण हो सकते हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, “यह संसद नहीं, 2029 की तैयारी है। (Monsoon Session) हर नेता अब जनता के सामने खुद को सबसे बड़ा ‘वॉरियर’ साबित करना चाहता है। कोई ‘शहीद’ की भूमिका में है, तो कोई ‘रक्षक’ बनने की कोशिश में।” संसद का मानसून सत्र शुरू नहीं हुआ, फट पड़ा है और जब केंद्र और विपक्ष आमने-सामने हों, तो लोकतंत्र की गूंज नहीं, सियासी शोर ही सुनाई देता है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह