News
Kevin Pietersen: केविन पीटरसन का संदेश: सरफराज की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाओ’, वायरल हुआ पोस्ट!

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Kevin Pietersen: सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका भी नहीं मिला था, और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका चयन नहीं हुआ। (Kevin Pietersen) इसके बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने सिर्फ दो महीने में 17 किलो वजन घटाया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सरफराज की इस फोटो को पृथ्वी शॉ को दिखाने की बात कही है, क्योंकि शॉ को उनकी खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर किया गया था।
Also Read –Ozzy Osbourne Death: कौन थे और कितने अमीर थे, जिनके निधन से मनोरंजन जगत में छाया शोक
Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने सरफराज की फोटो पृथ्वी शॉ को दिखाने को कहा
सरफराज खान ने भारतीय टीम से बाहर होने के बाद अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की। उन्होंने 21 जुलाई को अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने केवल दो महीने में 17 किलो वजन घटा लिया है। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। (Kevin Pietersen) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सरफराज की इस फोटो को पृथ्वी शॉ को दिखाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि शॉ को उनकी खराब फिटनेस की वजह से मुंबई की टीम से बाहर किया गया था, और उनका वजन भी बढ़ा हुआ था।
पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शानदार प्रयास, यंग मैन! बहुत-बहुत बधाई और मुझे पूरा विश्वास है कि इससे तुम्हारा प्रदर्शन मैदान पर और बेहतर और लगातार होगा। (Kevin Pietersen) मुझे खुशी है कि तुमने अपनी प्राथमिकताएं सही कीं। कोई कृपया यह फोटो पृथ्वी शॉ को भी दिखा दे। यह संभव है! मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग
Also Read –Alwar News: अलवर में दर्दनाक हादसा: कांवड़ यात्रा से लौटते श्रद्धालुओं के ट्रक में करंट, 2 की मौत, 30 से ज्यादा घायल!
आईपीएल में भी नहीं मिला मौका
पृथ्वी शॉ पिछले चार साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। इसके बाद वह आईपीएल में खेलते नजर आए, लेकिन पहले खराब फिटनेस के कारण मुंबई इंडियंस ने उन्हें ड्रॉप किया। फिर, आईपीएल 2025 की नीलामी में भी शॉ को कोई खरीदार नहीं मिला।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह