News
World’s Most Popular Leader: मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ट्रंप भी रह गए पीछे, मेलोनी का नाम तक नहीं, देखें पूरी लिस्ट!

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
World’s Most Popular Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया में अपनी ताकत साबित की है। वह अब विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर सामने आए हैं। अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult द्वारा जुलाई 2025 में किए गए ताजा सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी को 75 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 8वें नंबर पर आए हैं। (World’s Most Popular Leader) यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच हुआ था और इसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग दी गई थी। इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 45 प्रतिशत से भी कम समर्थन मिला, जिसके कारण वह 8वें स्थान पर हैं।
Also Read –Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस: मोदी ने वीर जवानों को नमन किया, देशभर में श्रद्धांजलि का सिलसिला
World’s Most Popular Leader: दुनिया में पीएम मोदी का बढ़ा कद
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का कद और भी बढ़ा है, चाहे वो देश के अंदर हो या बाहर। सर्वे में 75 प्रतिशत लोगों ने उन्हें एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के रूप में स्वीकार किया है। 7 प्रतिशत लोग इस पर कोई राय नहीं बना पाए, जबकि 18 प्रतिशत की राय इससे अलग थी। (World’s Most Popular Leader) दूसरे स्थान पर आने का मौका दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्हें अपने पद पर बैठने के बाद सिर्फ एक महीना ही हुआ है।
तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली दक्षिणपंथी माने जाते हैं और इस सर्वे में वह तीसरे नंबर पर रहे। (World’s Most Popular Leader) उन्हें 57 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि 6 प्रतिशत लोग इस पर कोई राय नहीं बना पाए और 37 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया।
Also Read –Odisha School Incident: 8वीं- 10वीं की छात्रा हुईं प्रेग्नेंट, यौन शोषण का मामला आया सामने, खबर पढ़कर शर्म से झुक जाएंगी आंखें
सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में मैक्रों का नाम
सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला शामिल हैं। इन दोनों को केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि 74 प्रतिशत लोग उनसे असंतुष्ट हैं। इसके अलावा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर रही हैं।
पीएम मोदी के कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत, सरकार ने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित किया और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कई नीतियों में बदलाव किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और जन धन योजना जैसी योजनाओं ने देश के गरीब और पिछड़े वर्ग को सीधे लाभ पहुँचाया। इसके अलावा, मोदी सरकार ने GST लागू कर भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नया दिशा दी और कर सुधार के माध्यम से कारोबार को सरल बनाने की कोशिश की।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह