News
John Abraham Rohit Shetty New Movie: जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म में निभाएंगे राकेश मारिया का किरदार, जानिए कौन हैं राकेश मारिया

Published
2 दिन agoon
By
News Desk
John Abraham Rohit Shetty New Movie: रोहित शेट्टी जो अपने कॉप यूनिवर्स के लिए जाने जाते हैं। इनके कॉप यूनिवर्स के पहले पुलिस ऑफिसर अजय देवगन थे। जिन्होंने सिंघम का किरदार प्ले किया था। जिसके बाद इस यूनिवर्स में अन्य स्टार्स की एंट्री हुई। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण अब जाकर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा जॉन अब्राहम बनने जा रहे हैं। तो वहीं रोहित शेट्टी जॉन अब्राहम के साथ मिलकर एक रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर की कहानी दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। John Abraham Rohit Shetty की अपकमिंग फिल्म मं Rakesh Maria का किरदार प्ले करेंगे। चलिए जानते हैं कौन हैं राकेश मारिया और फिल्म से संबंधित अन्य चीजे
John Abraham Rohit Shetty New Movie: राकेश मारिया कौन हैं?
जिस राकेश मारिया का किरदार जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में प्ले करेंगे। वो राकेश मारिया (Rakesh Maria) एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं, जिन्हें कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उनकी संलिप्तता के लिए जाना जाता है। उन्होंने मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया है। 1993 में मुंबई सीरियरल बम धमाकों में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों और शीना बोरा हत्याकांड की जाँच का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। राकेश मारिया ने पुलिस बल में अपने अनुभवों का विवरण देते हुए “लेट मी से इट नाउ” नामक पुस्तक भी लिखी है।
Also Read –Mathura News: हाइवे पर बड़ी वारदात: चांदी की राखी ला रहे व्यापारियों को मारपीट कर कार सहित अगवा, लूटपाट कर भागे बदमाश
19 जनवरी 1957 को मुंबई बांद्रा में जन्मे राकेश मारिया मुंबई के पूर्व रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। राकेश मारिया सिख धर्म को फॉलो करते हैं।
राकेश मारिया फैमिली
राकेश के पिता विजय मारिया एक फिल्म निर्माता थे। इनके माता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है। राकेश मारिया की पत्नी का नाम प्रीति मारिया (Rakesh Maria Wife) है। जोकि एक बिजनेस वुमेन हैं। तो वहीं इनके दो बेटे (Rakesh Maria Children) हैं। कुणाल मारिया और कृष मारिया
Also Read –India-Syria Relations: भारत ने कट्टर मुस्लिम देश से बढ़ाई दोस्ती, पूर्व अल-कायदा नेता से पहली आधिकारिक मुलाकात, क्या है इसके पीछे का खेल?
जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी राकेश मारिया मूवी बॉयोपिक के बारे में (About John Abraham Rohit Shetty New Movie Rakesh Maria Biopic)-
दक्षिण मुंबई में आउटडोर शूटिंग की एक श्रृंखला पूरी करने के बाद, रोहित शेट्टी अपनी आगामी फिल्म जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। राकेश मारिया की बॉयोपिक का निर्माण मीरा रोड पर कर रहे हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग एलोरा स्टूडियो में होगी। फिल्म में पाँच प्रमुख एक्शन सेट-पीस शामिल है, जिनकी शूटिंग अगस्त के अंत तक पूरी हो जाएगी। फिल्म 2026 तक रिलीज करने का लक्ष्य है।
You may like
War 2 Song Aavan Jaavan: सैयारा गाने को टक्कर देगा वॉर 2 का रोमांटिक गाना आवां-जावां हुआ रिलीज
Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस
Aneet Padda New Movie: सैयारा मूवी के बाद अनीत पड्डा की खुली किस्मत, इन फिल्मों में आएंगी नजर
Pawan Singh Video: पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ करना चाहते हैं सुलह, कहा- जो बीत गई
Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: शो में होगी एक नई एंट्री, भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में टूटेगा पहाड़