News
Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद का निधन, बॉलीवुड और टीवी जगत को लगा गहरा झटका

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Junior Mehmood Death: भारतीय सिनेमा और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का आज निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया, जिनमें “शोले”, “अमर अकबर एंथनी”, “जंजीर”, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, “दिल्ली 6” और “कभी खुशी कभी गम” शामिल हैं।
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 8, 2023
जूनियर महमूद ने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते, जिनमें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पुरस्कार, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं।
जूनियर महमूद का जन्म 15 नवंबर 1956 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता महमूद एक मशहूर अभिनेता और निर्देशक थे। Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म “इश्क” से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया।
Junior Mehmood Death: कई फिल्मों में किया काम
जूनियर महमूद ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें “शोले”, “अमर अकबर एंथनी”, “जंजीर”, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, “दिल्ली 6” और “कभी खुशी कभी गम” शामिल हैं। इन फिल्मों में उन्होंने हास्य और अभिनय के अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
जूनियर महमूद ने टीवी पर भी खूब काम किया। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों में काम किया, जिनमें “सपनों के भँवर में”, “शक्तिमान”, “हम पांच” और “कहानी घर घर की” शामिल हैं।
जूनियर महमूद के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत को गहरा झटका लगा है। उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
जूनियर महमूद की मौत पर बॉलीवुड और टीवी जगत से शोक की लहर
जूनियर महमूद के निधन पर बॉलीवुड और टीवी जगत से शोक की लहर है। कई सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, “जूनियर महमूद के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, “जूनियर महमूद के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक बहुत ही प्यारे और मिलनसार व्यक्ति थे। Junior Mehmood Death: उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, “जूनियर महमूद के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
जूनियर महमूद के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत ने एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद
Pingback: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार पर सलमान खान का गुस्सा, ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर कमेंट करना पड़ा भारी - भारतीय