जीवन शैली
Surabhi Tiwari फिल्म पाइन कोन में नजर आएंगी, जो समलैंगिकता पर आधारित है

Published
2 वर्ष agoon
By
Sunil Verma
अभिनेत्री Surabhi tiwari ने हाल ही में कई भाषाओं में काम किया है जिसमें तमिल, तेलुगू, बॉलीवुड और डेली टीवी शो शामिल है। इस समय Surabhi tiwari अपनी फ़िल्म पैन कोन को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी इस फिल्म को निर्देशक ओनिर निर्देशित कर रहे हैं। जिसको लेकर सुरभि मीडिया की हेडलाइंस में छाई हुई है। ये फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित है। फिल्म में Surabhi के दर्शकों को कई शेड देखने को मिलने वाले हैं। वे इसमें यंग से लेकर बुजुर्ग महिला के किरदार में नजर आने वाली है।
फिल्म में Surabhi अपने भाई के खातिर किसी से भी भिड़ने को तैयार है। फिल्म में अभिनेत्री अपने भाई के समलैंगिक होने पर भी उसका साथ नहीं छोड़ती है व अपने भाई के लिए पूरे समाज के आगे आकर खड़ी हो जाती है। इसी प्यार भरे रिश्ते को कहानी है पाइन कोन। फिल्म में Surabhi का एक ग्लैमरस अवतार भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर करेगा।
इस फिल्म को surabhi ने बताया कि फिल्म की कहानी एक दम हटके है। जब मैंने इसकी कहानी सुनी तो एक दम से हां कर दी। क्योंकि फिल्म में मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है।
निर्देशक ओनिर ने मुझे फिल्म में बहुत ज्यादा प्राथमिकता के साथ दिखाया है। कहानी के बारे में तो मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती हूं लेकिन इतना कहूंगी की जब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी तो दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रह पाएंगे।
बात दें कि Surabhi ने बबली बाउंसर, बॉम्बे बेगम्स, टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षार सागर मधनम, करले तू भी मोहब्बत 2, वेब सीरीज लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर, कौन? हु डीड इट में काम किया हैं। अब तक वह हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं।