News
Baaghi 4 Trailer Out: ऐसी लव-स्टोरी जो नहीं देखी पहले कभी, बागी 4 का ट्रेलर जारी

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
Baaghi 4 Trailer Out: बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त बागी 4 जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। Baaghi 4 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। Baaghi 4 का टीजर देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म के टीजर की तुलना रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ की है। उनका कहना है कि Baaghi 4 के टीजर में जिस तरह से हिंसा दिखाई गई है। उसे देखने के बाद दर्शकों को लग रहा है कि कहीं ना कहीं फिल्म को रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल से कॉपी किया गया है। लेकिन आज जाकर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। चलिए जानते हैं दर्शकों को Baaghi 4 का ट्रेलर कैसा लगा है।

Also Read –Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने बिग बॉस के इस खिलाड़ी से लिया बदला, मौका मिलते ही धो डाला
Baaghi 4 Trailer Out: बागी 4 मूवी ट्रेलर रिव्यू
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म बागी 4 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फि्लम का ट्रेलर हिंसा से भरपूर है। फिल्म में संजय दत्त ने खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई है। (Baaghi 4 Trailer Out) तो वहीं टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज सिंधू और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। Baaghi 4 के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह एक्शन को नए स्तर पर ले जाएगी। खासकर उस सीरीज के लिए जो अपने अद्भुत स्टंट के लिए जानी जाती है। (Baaghi 4 Trailer Out) इस फिल्म में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में खून, रोष और अराजकता से भरी लड़ाई के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।
फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही दर्शकों के मन में Baaghi 4 के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। Baaghi 4 में दर्शक गहरे और गंभीर पहलू को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तो वहीं दर्शकों कि माने तो Baaghi 4 फ्रैंचाइजी का सबसे काला और क्रूर अध्याय होने वाला है। Baaghi 4 में दमदार दृश्यों और जबरदस्त एक्शन की तारीफों का बाजार गर्म है।
बागी 4 के बारे में
बागी 4 का निर्माण साजिदनाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसम एंटरटेनमेंट के तहत किया है। उन्होंने फि्सम ती तगानी और पटकथा भी लिखी है। फिल्म का निर्देशन ए.हर्ष ने किया है, जो एक्शन सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। (Baaghi 4 Trailer Out) ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद