Connect with us

News

Almora Landslide: अल्मोड़ा में दरकती चट्टान के नीचे आया शख्स, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो आया सामने

Published

on

Almora Landslide: लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora Landslide) से भी एक ऐसी खबर सामने आई है. जहां पहाड़ से गिरते पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 2 सितंबर की शाम भिकियासैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया. जिससे रास्ते पर पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे. पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. (Almora Landslide) घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल शख्स को पत्थरों के बीच से निकाला और उसे अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को एक शख्स ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया.

Almora Landslide: कुल्लू लैंडस्लाइड

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड होने से दो लोग मलबे में दब गए. यह घटना मंगलवार, देर रात कुल्लू के अखाड़ा बाजार इलाके में घटित हुई. सूचना मिलते ही NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: Amit Shah meeting with BJP leaders: आज 2 बजे अमित शाह के घर पर होगी BJP नेताओं की बैठक, ‘NDA’ में सीट बंटवारे पर हो सकता है बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, मकान के एक कमरे में NDRF का जवान ठहरा हुआ था, जबकि दूसरे कमरे में दो कश्मीरी मजदूर रहते थे. (Almora Landslide) लैंडस्लाइड के दौरान एक मजदूर खिड़की से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहा और उसकी जान बच गई. वहीं, दो अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: India-Russia relations: ट्रंप को लगा तगड़ा झटका, अब तेल के साथ रूस भारत को देगा S-400 मिसाइल, हिंदुस्तान को होगा बड़ा फायदा

सुंदरनगर लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़ी

दूसरी तरफ, मंडी के सुंदरनगर में हुई भीषण लैंडस्लाइड में मृतकों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दो लोगों के शव घर के नीचे छत काटकर निकाले गए. इसके अलावा एक शख्स का शव मलबे के नीचे से बरामद किया गया, जो स्कूटर सहित दबा हुआ था. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *