News
Almora Landslide: अल्मोड़ा में दरकती चट्टान के नीचे आया शख्स, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो आया सामने

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk

Almora Landslide: लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora Landslide) से भी एक ऐसी खबर सामने आई है. जहां पहाड़ से गिरते पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 2 सितंबर की शाम भिकियासैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया. जिससे रास्ते पर पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे. पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. (Almora Landslide) घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल शख्स को पत्थरों के बीच से निकाला और उसे अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को एक शख्स ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया.
Almora Landslide: कुल्लू लैंडस्लाइड
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड होने से दो लोग मलबे में दब गए. यह घटना मंगलवार, देर रात कुल्लू के अखाड़ा बाजार इलाके में घटित हुई. सूचना मिलते ही NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मकान के एक कमरे में NDRF का जवान ठहरा हुआ था, जबकि दूसरे कमरे में दो कश्मीरी मजदूर रहते थे. (Almora Landslide) लैंडस्लाइड के दौरान एक मजदूर खिड़की से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहा और उसकी जान बच गई. वहीं, दो अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सुंदरनगर लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़ी
दूसरी तरफ, मंडी के सुंदरनगर में हुई भीषण लैंडस्लाइड में मृतकों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दो लोगों के शव घर के नीचे छत काटकर निकाले गए. इसके अलावा एक शख्स का शव मलबे के नीचे से बरामद किया गया, जो स्कूटर सहित दबा हुआ था. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह