News
mobile phones: मुस्लिम युवक ने खरीदा भगवा iPhone, बोला- ‘I Love This Color’, सोशल मीडिया पर वायरल

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
mobile phones: Apple ने अपने नए फोन iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की बिक्री शुरू कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी नए iPhone को खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। (mobile phones) लोग रात से ही Apple स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हो गए ताकि सुबह जैसे ही स्टोर खुले, वे सबसे पहले फोन ले सकें।
जैसे ही सुबह 8 बजे Apple स्टोर खुले, लोगों ने नई iPhone मॉडल को खरीदने के लिए तेजी से अंदर प्रवेश किया। इस बार Apple ने प्रो सीरीज में नया ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ कलर पेश किया है, जिसकी मांग इतनी ज्यादा थी कि प्री-ऑर्डर में यह स्टॉक से बाहर हो गया।
Also Read –Defence news: अगर भारत-पाक में छिड़ा युद्ध, तो क्या सऊदी झुकेगा पाकिस्तान की तरफ? असली हकीकत जानें
लोग इस नए रंग को ‘भगवा’ के रूप में पहचान रहे हैं और भारत में इसकी डिमांड काफी ज़्यादा है। दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के Apple स्टोर में पहुंचे एक ग्राहक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे यह रंग बहुत पसंद है। Apple हर साल अपने iPhone मॉडल्स में नए रंग पेश करता है। इस बार नया रंग है कॉस्मिक ऑरेंज, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। (mobile phones) यह रंग सिर्फ iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में उपलब्ध है। इसके अलावा, आपको सिल्वर और डीप ब्लू कलर के विकल्प भी मिलेंगे।
mobile phones: कीमत और डिजाइन:
Also Read –Azam Khan: आजम खान के आए अच्छे दिन! हाईकोर्ट से मिली जमानत, अब जेल से आ जायेंगे बाहर
साकेत के Apple स्टोर में लोग रात 12 बजे से ही लाइन में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। iPhone Air का बेस वेरिएंट 1,19,900 रुपये में मिलता है। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में इस बार ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। (mobile phones) लेकिन iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में डिजाइन थोड़ा बदला गया है। इनमें बड़े कैमरा मॉड्यूल और नया कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो गया है।
You may like
I Love Muhammad Controversy: क्या है ‘I Love Muhammad’ विवाद? कैसे कानपुर से भड़की एक चिंगारी ने पूरे देश में फैला दिया बवाल
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की