News
Rameshwaram cafe blast :रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपियों का नया वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में रूम बुक करते दिखे
Published
10 महीना agoon
By
News DeskRameshwaram cafe blast : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए को बीते दिन बड़ी सफलता मिली। जांच एजेंसी ने दो मुख्य आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया। आरोपियों में मुसाविर हुसैन शाजिब इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है और वहीं, अदबुल मथीन अहमद ताहा इस विस्फोट कांड को अंजाम देने वाला शख्स है।
Rameshwaram cafe blast : CCTV फुटेज आया सामने
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब दोनों का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों कोलकाता के एकबालपुर में एक निजी होटल में कमरा बुक करते देखे जा रहे हैं। शाजिब और ताहा पहचान छिपाकर 25 मार्च को यहां गए थे और तीन दिनों तक वहीं रहे थे।
Rameshwaram cafe blast : बंगाल में एक माह से जमा रखा था अड्डा
अधिकारियों के अनुसार, दोनों संदिग्ध आइएसआइएस आतंकी एक माह से बंगाल में रह रहे थे। दोनों 12 मार्च को दार्जिलिंग होते हुए पर्यटक के तौर पर कोलकाता पहुंचे। महानगर के होटलों के साथ राज्य में अन्य जगहों पर पहचान बदलकर रह रहे थे। इन्होंने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य पहचान पत्र बना रखा था।
Rameshwaram cafe blast : एनआईए को आरोपियों की 10 दिन की हिरासत मिली
एक विशेष एनआईए अदालत ने शनिवार को आगे की जांच के लिए रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो आरोपियों को एनआईए की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया। मुसाविर हुसैन शाजिब और अदबुल मथीन अहमद ताहा को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था
आरोपियों को 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में उनकी कथित भूमिका के लिए ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से राज्य की राजधानी लाया गया था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।