News
Zubeen Garg Biopic: एकता कपूर बनाएंगी जुबीन गर्ग पर फिल्म? बौखलाए सिंगर के फैंस

Published
5 घंटे agoon
By
News Desk
Zubeen Garg Biopic: सिंगर जुबीन गर्ग को गुजरे हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस अभी भी जुबीन गर्ग के यूं आकस्मित हमेशा के लिए छोड़ चले जाने के दुख से उबर नहीं पाएं हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर फैंस अभी तक उनके निधन पर मातम मना रहें हैं, जुबीन गर्ग के निधन पर सिर्फ देश भर के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कोने-कोने में मौजूद उनके फैंस की आंखें नम हो गईं थीं। (Zubeen Garg Biopic) जुबीन गर्ग असम से बिलॉन्ग करते थे, वहां पर तीन दिनों तक मातम छाया रहा, पूरा असम जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने सड़कों पर उतर आया था, सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था, वहीं अब सुनने में आया है कि जुबीन गर्ग की बायोपिक बनने जा रही है, जी हां! इसकी जिम्मेदारी एकता कपूर ने ली है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Zubeen Garg Biopic: जुबीन गर्ग पर बनेगी फिल्म
मीडिया गलियारों में तेजी से चर्चाएं हो रहीं हैं कि जुबीन गर्ग पर एक फिल्म बनने वाली है, और इसकी जिम्मेदारी किसी और फिल्ममेकर ने नहीं, बल्कि एकता कपूर ने ली है। (Zubeen Garg Biopic) कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत जुबीन गर्ग की जिंदगी की जर्नी को बड़े पर्दे पर उतरेंगी, सिर्फ यही नहीं! खबरें तो यह भी है कि नेटफ्लिक्स के साथ कोलेबोरेशन भी कर लिया है, जो ग्लोबल लेवल पर उनकी कहानी को प्रस्तुत करेगा।
जुबीन गर्ग की बायोपिक बनने की खबर को एकता कपूर ने खुद कंफर्म नहीं किया है, बल्कि गुवाहाटी के एक सोशल मीडिया हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई है, वहीं जुबीन गर्ग पर फिल्म बनाने की खबर सुन फैंस भड़क उठे हैं, वे एकता कपूर पर बुरी तरह अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्लीज़ हमारे इमोशन के साथ मत खेलिए।” दूसरे ने एकता कपूर को टैग करते हुए लिखा, “हमपे और जुबीन पर रहम कीजिए, और इन सबसे दूर रहिए।” तीसरे ने लिखा, “अपने बिजनेस के लिए जुबीन का इस्तेमाल करना बंद करिए। (Zubeen Garg Biopic) आप जुबीन गर्ग पर फिल्म बनाने के काबिल नहीं हो।” चौथे ने लिखा, “एकता कपूर हमारे जुबीन दा पर फिल्म बनाने के बारे में सोचना भी मत।” इसी तरह जुबीन गर्ग के फैंस बुरी तरह उन पर भड़क रहें हैं, और उन्हें चेतावनी दे रहें हैं कि जुबीन पर फ़िल्म बनाकर उनके इमोशन के साथ मत खेलें।
You may like
Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
Vijay Rally Stampede: विजय का बड़ा कदम, करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपये देंगें
Rise And Fall Wild Card: पवन सिंह के जाने के बाद राइज एंड फॉल में हुई इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री
Zubeen Garg: कहानी ज़ुबिन गर्ग की, जिनके लिए 15 लाख लोग सड़कों पर उतर आए!
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक